छत्तीसगढ़ के दुर्ग का यह मामला कर देगा हैरान, बाइक चलाने की समझाइश देना पड़ा भारी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2840946

छत्तीसगढ़ के दुर्ग का यह मामला कर देगा हैरान, बाइक चलाने की समझाइश देना पड़ा भारी

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, क्योंकि यहां एक युवक को नाबालिग बच्चे को बाइक चलाने की समझाइश देना भारी पड़ गया. 

छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ी घटना
छत्तीसगढ़ के दुर्ग में बड़ी घटना

Durg News: दुर्ग के बोरसी में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग को सही तरीके से गाड़ी चलाने की समझाइश देना एक व्यक्ति को इतना भारी पड़ गया कि उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. क्योंकि जब उसने नाबालिग को अच्छे से बाइक चलाने के लिए कहा तो उसे इतना गुस्सा आया कि उसने युवक पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया, युवक को दुर्ग के अस्पताल में भी भर्ती कराया गया था, लेकिन दो दिन इलाज चलने के बाद उसकी मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद दुर्ग के लोग भी हैरान हैं, क्योंकि यह केवल गुस्से का मामला है कि आखिर गुस्सा कितना आता है. 

दुर्ग में इस तरह से हुआ मामला 

दुर्ग के बोरसी से अटल आवास में रहने वाले मनोज महतो अपने घर की तरफ जा रहे थे, तभी एक नाबालिक बाइक चलाते हुए उनके बाजू से कट मार कर निकल गया, मनोज महतो गिरते गिरते बच गए. बाइक से कट मारने वाले नाबालिग को वह जानते थे. ऐसे में उन्होंने उसे घर जाकर समझाने के बार में सोचा ताकि आगे इस तरह की घटना न हो. मनोज ने घर जाकर जब नाबालिग को उसके माता-पिता के सामने समझाया और बताया कि इस तरह से रेसिंग ड्राइविंग करने से बड़ा हादसा हो सकता है, यहां तक की किसी की जान भी जा सकती है. मनोज की बातें सुनने के बाद नाबालिक ने उससे विवाद शुरू कर दिया. 

ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh: खाद की कमी पर विधानसभा में घेरा, साय सरकार ने अगले दिन आंकड़े किए जारी

मनोज उसे अच्छे से समझा रह था, लेकिन बातों ही बातों में नाबालिक ने अपना आपा खो दिया और घर से चाकू निकालकर मनोज के ऊपर ताबड़तोड़ वार कर दिए, जिससे मनोज बुरी तरह घायल हो गए. उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो दिन के इलाज के बाद उनकी मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर बाल सुधार गृह तो भेज दिया है. दुर्ग के एएसपी पद्मश्री तवंर का कहना है कि इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है. 

चर्चा में दुर्ग का मामला 

दुर्ग में जिस तरह से हत्या का यह मामला सामने आया है, उससे सब हैरान भी है और इसकी चर्चा भी जमकर हो रही है. क्योंकि छोटी सी बात पर युवक को जिस तरह से नाबालिग ने मारा है, उससे हर कोई बच्चों की काउसिंल की बात कहता भी नजर आ रहा है. 

दुर्ग से हितेश शर्मा की रिपोर्ट 

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में शिक्षक को महंगा पड़ा दूसरी शादी का लड्डू, पहली पत्नी की शिकायत पर खेला

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;