Madhya Pradesh Crime News: मध्य प्रदेश के गुना से एक दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया है. जहां कार सवार बदमाशों ने दूल्हे के साथ जा रही दुल्हन को रोककर उठा ले गए. वहीं, दूल्हे के गाड़ी का कांच भी तोड़ दिया.
Trending Photos
Guna News: अभी तक आपने सुने होंगे कि शादी के दौरान प्रेमी या प्रेमिका वहां पहुंचकर हंगामा करता है. लेकिन गुना में इस बार प्रेमी ने अजीबो-गरीब कारनामा किया है. जहां विदाई कराकर दूल्हे के साथ जा रही दुल्हन का फिल्मी स्टाइल में अपहरण हो गया. यह घटना गुना जिले के NH-46 की है. इस घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया. यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है या कुछ और है पुलिस दोनों एंगल से जांच कर रही है.
जानिए क्यों प्रेम प्रसंग से जोड़ा जा रहा मामला
दरअसल, शादी के बाद दुल्हन विदाई करवा कर अपने ससुराल जा रही थी. इसी दौरान गुना के NH-46 पर कुछ बदमाशों ने गाड़ी को रोका. गाड़ी रोकते ही कांच फोड़कर दूल्हे के साथ मारपीट करने लगे. जब दूल्हे को बदमाश मार रहे थे तो दुल्हन बदमाश का नाम आकाश लेकर बुला रही थी और मारपीट नहीं करने की गुहार लगा रही थी. ऐसे में बदमाश दुल्हन को जानने वाला ही होगा. इसलिए इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है.
घटना गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के रूठियाई चौकी अंतर्गत NH-46 पर देहरी गांव के पास हुई. जानकारी के अनुसार, राजस्थान के सवाई माधोपुर निवासी एक युवक की शादी मध्य प्रदेश के अशोकनगर जिले में हुई थी. शादी के बाद वह अपनी नई नवेली दुल्हन को लेकर अपने घर राजस्थान के सवाई माधोपुर जा रहा था, रास्ते में अचानक एक काली स्कॉर्पियो कार उनकी गाड़ी के पास आई और बदमाशों ने गाड़ी को जबरन रोक लिया.
फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए बदमाश
बदमाशों ने पहले चाकू की मदद से दूल्हे की कार के शीशे तोड़ दिए, फिर चारों टायर पंचर कर दिए ताकि वह उनका पीछा न कर सके. इसके बाद चाकू की नोक पर दूल्हे को धमकाया. जब तक दूल्हा खुद को संभाल पाता, बदमाश दुल्हन को जबरदस्ती अपनी गाड़ी में बैठाकर फिल्मी स्टाइल में फरार हो गए.
पुलिस कर रही जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. बदमाशों की पहचान के लिए हाईवे पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और उनका सुराग निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस इस घटना को लेकर प्रेम प्रसंग, पुरानी रंजिश या किसी अन्य आपराधिक साजिश के एंगल से जांच कर रही है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है और कई टीमों को अलग-अलग इलाकों में रवाना किया गया है.
ये भी पढ़ें- बेवफाई ने ली युवक की जान! लिवइन पार्टनर ने दिया था धोखा, परिजन बोले-लड़की ने खूब खर्चा करवाया
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!