MP Crime News: ग्वालियर में एक विवाहिता ने अपने पड़ोसी की धोखेबाजी और धमकियों से तंग आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला है जिसमें उसने अपने पड़ोसी को ज़िम्मेदार ठहराया है; पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Trending Photos
Gwalior Crime News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या से पहले महिला ने अपने चार साल के मासूम बेटे को सुला दिया और फिर दो पन्नों का सुसाइड नोट लिखा, जिसमें उसने अपने पड़ोसी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है और कार्रवाई शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: Gwalior News: दिल दहला देने वाला हादसा, 20 सेकेंड में तीन ट्रकों ने रौंदा, सड़क पर चिपके पैर
पड़ोसी की धोखेबाजी से तंग आकर महिला ने दी जान
दरअसल, ग्वालियर में एक महिला ने अपने पड़ोसी की धोखेबाज़ी से परेशान होकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उस समय घर पर सिर्फ़ महिला और उसका मासूम बेटा ही थे. उसके ससुर खेती-बाड़ी का काम संभालने गांव गए हुए थे और पति दिल्ली में है. सुसाइड नोट में महिला ने अपनी मौत का ज़िम्मेदार अपने पड़ोसी लोकेंद्र शेखावत को ठहराया है.
दरवाजे की कुंडी टूटी तो खुला मौत का राज
दरअसल, यह पूरा मामला हजीरा थाना क्षेत्र लाइन नंबर 13 का है, जहां पड़ोसियों को 30 वर्षीय वर्षा जादौन का शव घर के अंदर फंदे से लटका मिला. वर्षा की शादी 10 साल पहले हुई थी. उसका पति तीन महीने से दिल्ली में काम कर रहा है. सोमवार दोपहर तक जब वर्षा ने दरवाजा नहीं खोला तो पड़ोसियों को शक हुआ. उन्होंने वर्षा के ससुर, उसके कुछ रिश्तेदारों और पुलिस को बुलाया और दरवाजे की कुंडी तोड़ी तब मामले का खुलासा हुआ.वर्षा की लाश फांसी पर लटकी थी बाजू में पलंग पर चार साल का बेटा सो रहा था.
मौत से पहले महिला ने लिखा दर्द भरा नोट
पुलिस को उसके शव के पास से दो पन्नों का एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने लिखा था कि," मैं वर्षा जादौन अपनी जान दे रही हूं. मेरी मौत का जिमेदार लोकेन्द्र शेखावत है. उसने मुझसे शादी की है. एक साल तक मेरे साथ रहा. अब मैंने उसे साथ रहने के लिए बोला तो मना करने लगा मुझे और मेरे बेटे को मारने की धमकी दी है. बोला मैं तेरे पूरे खानदान को खत्म कर दूंगा. मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, मेरे पापा नेता हैं. मंत्री भी उनके पैर छूता है. कोई पुलिस वाला कुछ नहीं कर सकता. तेरा ग्वालियर में रहना मुश्किल कर दूंगा. ससुराल वालों को भी मारने की धमकी दी. लोकेन्द्र का दोस्त भी धमकी देने में शामिल था"
यह भी पढ़ें: MP News: अब हवाई यात्रा भी कराएगा IRCTC! इंदौर-भोपाल से मिलेगी सीधी फ्लाइट, जानें टूर पैकेज
जांच में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में ले लिया है और शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारी का कहना है कि सुसाइड नोट की लिखावट और अन्य जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- करतार सिंह राजपूत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!