'मेरे नाना विधायक हैं...', ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी फर्जी 'विधायक' नंबर प्लेट वाली कार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2801762

'मेरे नाना विधायक हैं...', ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ी फर्जी 'विधायक' नंबर प्लेट वाली कार, पुलिस ने निकाली हेकड़ी

Gwalior Traffic News: ग्वालियर में ट्रैफिक पुलिस ने एक अनोखी कार पकड़ी है, जिसकी नंबर प्लेट पर विधायक लिखा हुआ था. जबकि उस गाड़ी का विधायक से कोई लेना देना नहीं था. आइए मामले के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं. 

 

ग्वालियर में ट्रेफिक पुलिस ने पकड़ी फर्जी 'विधायक' नंबर प्लेट वाली कार
ग्वालियर में ट्रेफिक पुलिस ने पकड़ी फर्जी 'विधायक' नंबर प्लेट वाली कार

Gwalior Traffic Rule: ग्वालियर से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसमें ट्रैफिक चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक कार पकड़ी है. जिसकी नंबर प्लेट पर विधायक लिखा है. हालांकि, कार चलाने वाले का किसी भी विधायक से कोई संबंध नहीं है. इस तरह की चीजें अक्सर लोगों का ध्यान खींचती हैं और पुलिस ने तुरंत कार रोक ली. गाड़ी के ड्राइवर से जब पूछताछ की गई तो उसने शुरू में बताया कि उसके नाना विधायक हैं. लेकिन पुलिस को उसकी बातों पर शक हुआ, क्योंकि कोई भी वैध दस्तावेज या पहचान उससे जुड़े नहीं थे.

जब पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की, तो युवक की झूठ बोलने की असलियत सामने आई. उसका नाम समीर खान था और वह केवल अपनी गाड़ी पर ‘विधायक’ लिखवाकर लोगों पर प्रभाव जमाना चाहता था. इसका मकसद था लोगों के बीच रौब दिखाना और खुद को खास दिखाना. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, इस तरह का काम पूरी तरह गैरकानूनी है और यह मोटर वाहन अधिनियम के तहत अपराध माना जाता है. ऐसे फर्जी दिखावे से न केवल कानून की अवहेलना होती है, बल्कि आम जनता में गलत संदेश भी जाता है.

कार जब्त कर किया चालान 
पुलिस ने समीर की कार जब्त कर चालान कर दिया है और उसे कड़ी चेतावनी दी है. ट्रैफिक थाना प्रभारी का कहना है कि भविष्य में भी इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे नियमों का पालन करें और किसी भी तरह की फर्जी पहचान का इस्तेमाल करने से बचें, क्योंकि कानून सबके लिए बराबर है और कोई भी नियम से ऊपर नहीं है. यह कार्रवाई यह संदेश देने के लिए भी है कि ग्वालियर पुलिस नियमों को लेकर बिल्कुल गंभीर है और अपराधियों को बख्शा नहीं जाएगा.

रौब दिखाने वालों पर लगाम
वहीं इस अभियान के तहत कंपू थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने मिलकर शहर में उन गाड़ियों पर खास नजर रखी जिनकी नंबर प्लेट पर विधायक, सरपंच या अन्य प्रभावशाली पदनाम लिखे गए थे. इस दौरान कई वाहन चालकों को रोका गया और नियमों का उल्लंघन करने पर मौके पर ही चालान काटे गए. पुलिस ने साफ किया कि चाहे कोई किसी पद पर हो या किसी का रिश्तेदार, कानून सबके लिए बराबर है. इस सख्ती के बाद कई वाहन चालकों ने खुद ही नेम प्लेट हटाना शुरू कर दिया. पुलिस ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, जिससे ट्रैफिक नियमों का सही पालन हो और फर्जी रौब दिखाने वालों पर लगाम लगाई जा सके.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;