ग्राहक के चक्कर में आपस में भिड़े मैकेनिक, जिसने पहुंचाया अस्पताल; वही हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2802250

ग्राहक के चक्कर में आपस में भिड़े मैकेनिक, जिसने पहुंचाया अस्पताल; वही हुआ गिरफ्तार

MP News: ग्वालियर में दो मैकेनिक एक ग्राहक को लेकर आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गई. मारपीट के दौरान एक मैकेनिक बेहोश हो गया. इसके बाद उसकी मौत हो गई. यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है. 

बाईं ओर सीसीटीवी का फुटेज, दाईं ओर मृतक के परिजन
बाईं ओर सीसीटीवी का फुटेज, दाईं ओर मृतक के परिजन

Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है. जहां ग्राहक को लेकर दो मैकेनिक आपस में भिड़ गए. देखते ही देखते दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इस दौरान एक मैकेनिक बेहोश होकर गिर गया. हैरानी की बात यह है कि इस विवाद के बाद उसी मैकेनिक ने उसे अस्पताल लाया, जिसने उसके साथ मारपीट की थी. हालांकि, यहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

जानिए पूरा मामला
दरअसल, पूरा मामला ग्वालियर के दरगंज थाना क्षेत्र स्थित शिंदे की छावनी का है. जहां चावला ऑटो पार्ट्स की दुकान पर मैकेनिक का काम करने वाले मुकेश आर्य और देवेंद्र शाक्य के बीच ग्राहक को लेकर कहां सुनी हुई. इस दौरान विवाद तूल पकड़ता गया और नौबत मारपीट की आ गई. फिर क्या दोनों एक दूसरे पर लात-घूसे चलाने लगे. मारपीट के दौरान देवेंद्र शाक्य बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा.. मौके पर मौजूद लोगों ने पहले समझा कि देवेंद्र नाटक कर रहा है.

जब कुछ देर तक देवेंद्र नहीं उठा तो उसके साथ मारपीट करने वाला मुकेश ही उसे JAH हॉस्पिटल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने देवेंद्र के शव को अपने कब्जे में लेकर मामला दर्ज किया है. वहीं, मारपीट करने वाले मैकेनिक  मुकेश को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.

CCTV फुटेज आया सामने
इस पूरे घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है.. जिसमें दोनों मैकेनिक आपस में मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस पूरे घटना को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि वेंद्र को पहले से हार्ट की समस्या थी, इसे मारपीट के दौरान चोट लग गई है, जिससे उसकी जान गई.

रिपोर्ट- करतार सिंह राजपुत, जी मीडिया, ग्वालियर

ये भी पढ़ें- MP News: रील के चक्कर में दांव पर जान, जमीन से 100 फीट ऊपर बनाया सेल्फी पॉइंट!

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;