Fiji President Naiqama Lalabalavu India visit: फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबालावू 25 अगस्त भारत दौरे पर आ रहे हैं. उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से ग्वालियर में होगी. इस बीच दोनों देशों के बीच कुछ अहम समझौते भी हो सकते हैं.
Trending Photos
PM Modi Gwalior visit with Fiji President: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबालावू 25 अगस्त मध्य प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं. पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपित नैकामा के बीच 25 अगस्त को ग्वालियर में एक महत्वपूर्ण बैटक होगी. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है. दोनों नेता ग्वालियर में करीब दो घंटे तक एक साथ रहेंगे. पीएम मोदी और फिजी राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन अपनी तैयारियों में जुट गया है.
जानिए पूरा कार्यक्रम
संभावित कार्यक्रम के जानकरी के मुतबाकि, पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा लालाबलावू 25 अगस्त को सुबह करीब 11 बजे ग्वालियर पहुंचेंगे. बताया जा रहा है कि दोनों नेता ग्वालियर का किला और तानसेन के मकबरे पर जा सकते हैं. पीएम मोदी और फिजी के राष्ट्रपति नैकामा के बीच रणनीतिक और व्यापारिक संबंधों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. इस दौराना दोनों देश के बीच कई अहम समझौतों को लेकर भी बातचीत हो सकती है. हालांकि, ये अभी संभावित कार्यक्रम है, आधिकारिक कार्यक्रम एक दो दिन में जारी होने की संभावना है.
फिजी और भारत का रिश्ता
गौरतलब है कि फिजी दक्षिण प्रशांत महासागर का प्रमुख द्वीप है. यहां पर भारतीय मूल की आबादी तकरीबन 37 प्रतिशत है. फिजी में हिंदी-भोजपुरी जैसी भाषाओं के साथ लगभग सभी भारतीय त्यौहार मनाया जाता है. यही नहीं त्यौहार के साथ-साथ वहां पर भारतीय भोजन भी प्रचलित है. फिजी और भारत के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. ऐसे में आने वाले टाइम में कृषि, आईटी, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित दूसरे क्षेत्रों में निवेश को लेकर बढ़ावा मिल सकता है.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 अगस्त को मध्य प्रदेश के दौरे पर रहेंगे, वे ग्वालियर के बाद धार भी जाएंगे. यहां बदनावर क्षेत्र में देश के पहले पीएम मित्र पार्क का भूमिपूजन करेंगे. यह पार्क मालवा के लिए बड़ी उपलब्धि होगी, जिसके बन जाने से कपास उत्पादन करने वाले किसानों को विशेष फायदा होगा.
सोर्स- पत्रिका
ये भी पढ़ें- MP Politics News: मध्य प्रदेश की 23 पार्टियों पर मंडराया खतरा, चुनाव आयोग ने दी सिर्फ 15 दिन की मोहलत
मध्य प्रदेश हर खबर पढ़ने के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi. ग्वालियर की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें. मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार.