Aurangzeb Tomb: औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में सियासत हाई है. इस बीच मध्य प्रदेश में भी औरंगजेब की कब्र को लेकर सियासत शुरू हो गई है. बीजेपी नेताओं ने मामले में बड़ा बयान दिया है.
Trending Photos
MP Politics: महाराष्ट्र के संभाजीनगर में बनी औरंगजेब की कब्र को लेकर देशभर में सियासत गर्मा गई है. बीती रात महाराष्ट्र के नागपुर शहर में इस मामले में हिंसा भी हुई है. वहीं औरंगजेब की कब्र का मुद्दा अब महाराष्ट्र से चलकर मध्य प्रदेश तक भी पहुंच गया है. मध्य प्रदेश में इस वक्त विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में सभी नेता भोपाल में मौजूद है. सोमवार को विधानसभा सत्र के बाद बीजेपी के कई नेताओं ने औरंगजेब की कब्र को लेकर बयान दिए हैं, लेकिन बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक ने इस मामले में जो कुछ कहा वह प्रदेश की सियासत में चर्चा का विषय बन गया है. क्योंकि उनका कहना है कि यह निर्रधक विषय हैं.
गोपाल भार्गव बोले-मैं इस सब में नहीं पड़ता हूं
दरअसल, विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होने के बाद बीजेपी के सबसे सीनियर विधायक गोपाल भार्गव जब सदन से बाहर निकले तो पत्रकारों ने उनसे औरंगजेब की कब्र से जुड़ा सवाल किया, जिस पर उन्होंने कहा 'ये निरर्थक विषय हैं, क्योंकि इनका अर्थ देश के विकास से नहीं है, ये बयानबाजी किसी भी तरफ से हो लेकिन इसका संबंध देश के विकास से नहीं है, क्योंकि यह समस्साओं का हल तो बिल्कुल भी नहीं हैं और मैं इस सब में नहीं पड़ता हूं.' गोपाल भार्गव का यह बयान अहम माना जा रहा हैं क्योंकि बीजेपी के लगभग सभी नेता औरंगजेब की कब्र को लेकर हमलावर है, लेकिन कई राजनीतिक जानकार भार्गव के बयान को पार्टी लाइन से अलग मान रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः मध्य प्रदेश में'छावा' का जादू! CM मोहन ने मंत्री-विधायकों संग देखी फिल्म, बोले-'ऐसा बेटा भगवान...'
वहीं आलोट से बीजेपी विधायक चिंतामणि मालवीय ने भी बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा 'यह पूरा मामला जमीन कब्जाने का है, क्योंकि कई राजा और बादशाह आए चले गए, लेकिन उनकी कब्रो का कोई औचित्य नहीं रहा. यह कब्र इस्लामिक मूल सिद्धांत नहीं है, यहां पक्की कब्रें करने का उद्देश्य केवल जमीन कब्जाने का है, ऐसे में उसकी आवश्यकता नहीं हैं, क्योंकि जो विद्वान मुसलमान हैं वो कब्रों को नहीं पसंद करते.' वहीं एमपी के पर्यटन मंत्री ने भी इस मामले में कहा 'कुछ न कुछ अच्छा फैसला जरूर होगा, क्योंकि ऐसे आतातियों का नामोनिशान मिटना चाहिए.' मध्य प्रदेश में भी औरंगजेब की कब्र को लेकर अब सियासत शुरू हो दिख रही है.
महाराष्ट्र से उठा मुद्दा
दरअसल, यह मामला महाराष्ट्र से उठा है. संभाजीनगर जो पहले औरंगाबाद कहलाता था, यहां औरंगजेब की कब्र बनी है, जिसे हटाने की मांग कई हिंदू संगठन कर रहे हैं. वहीं महाराष्ट्र के भिवंडी शहर महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने बड़ा बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि 'अगर कोई औरंगजेब की कब्र का महिमा मंडन करेगा, तो ऐसा नहीं होने दिया जाएगा. क्योंकि महिमा गान केवल छत्रपति शिवाजी महाराज का किया जाएगा, औरंगजेब की कब्र नहीं.' वहीं अब यह मुद्दा धीरे-धीरे पूरे देश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है, जिसमें एमपी भी शामिल हो गया है.
ये भी पढ़ेंः बंधक बनी SDOP ने बताई मऊगंज की खौफनाक कहानी! जिस कमरे में बंद किया था, उसमें आग...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!