क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर थे कमलनाथ ? क्यों संसद में जमकर लगे ठहाके
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2863116

क्या ज्योतिरादित्य सिंधिया के निशाने पर थे कमलनाथ ? क्यों संसद में जमकर लगे ठहाके

Jyotiraditya Scindia: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसद में बातों-बातों में छिंदवाड़ा का ऐसा जिक्र किया, जिससे संसद में ठहाके लगने लगे, जबकि छिंदवाड़ा से बीजेपी सांसद विवेक बंटी साहू भी उनकी बात पर हंसने लगे. 

ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसद में बयान
ज्योतिरादित्य सिंधिया का संसद में बयान

MP Politics News: संसद के मानसून सत्र में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया संसद में साइबर अपराधों से जुड़े सवालों का जवाब दे रहे थे. इसी दौरान छिंदवाड़ा से बीजेपी के लोकसभा सांसद विवेक बंटी साहू ने संचार विभाग से जुड़ा सवाल किया था, जिस पर जवाब देते हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कुछ ऐसा कहा जिससे पूरे संसद में ठहाके लगने लगे. उन्होंने इशारों ही इशारों में एक तरह से कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पर चुटकी ली थी. संसद सत्र के दौरान हुआ यह संवाद जमकर चर्चा का विषय बना हुआ है. जबकि मध्य प्रदेश के सियासी गलियारों में भी इस संवाद की जमकर चर्चा हो रही है. 

छिंदवाड़ा से सांसद है बंटी साहू 

दरअसल, छिंदवाड़ा से लोकसभा सांसद विवेक बंटी साहू ने जब सवाल किया तो ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उनी तारीफ करते हुए कहा 'माननीय सांसद को इस विषय की गंभीर और बारीक जानकारी है. जिस पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि वह आखिर हैं तो मध्य प्रदेश से ही सांसद हैं, लोकसभा अध्यक्ष की इस बात पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा 'केवल मध्य प्रदेश से ही नहीं बल्कि छिंदवाड़ा से भी सांसद हैं.' जिसके बाद संसद में जमकर ठहाके लगने लगे और इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विवेक बंटी साहू के सवाल का जवाब दिया. लेकिन यह चर्चा एमपी के सियासी गलियारों में चर्चा में आ गई. 

ये भी पढ़ेंः MP Politics-राजनीति, अपमान और बदला: दो पीढ़ियों की कहानी जिसने MP की सरकारें बदल दीं

छिंदवाड़ा में बीजेपी की बड़ी जीत 

दरअसल, छिंदवाड़ा लोकसभा सीट मध्य प्रदेश में कांग्रेस का सबसे मजबूत गढ़ मानी जाती थी, लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के विवेक बंटी साहू ने पूर्व सीएम कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ को इस सीट पर चुनाव हराकर कांग्रेस के सबसे मजबूत किले को भेदा था. जबकि 2018 में मध्य प्रदेश में कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने से लेकर गिरने तक की कहानी हर किसी को पता है, जिसमें ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ के बीच खुलकर सियासी अदावत देखने को मिली थी. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ ने 2019 में भी छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर चुनाव जीता था, ऐसा कहा जाता था कि छिंदवाड़ा का गढ़ बीजेपी के लिए मुश्किल हैं, लेकिन 2024 में बीजेपी ने यहां जीत हासिल की थी. 

बता दें कि कभी एक ही पार्टी में एक साथ राजनीति करने वाले कमलनाथ और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच अब खुली अदावत दिखते हैं, सिंधिया की बगावत की वजह से ही 2020 में कमलनाथ की सरकार गिर गई थी. वह अपने समर्थक विधायकों के साथ बीजेपी में शामिल हो गए थे. तब से लेकर अब तक मध्य प्रदेश की राजनीति में कई अहम बदलाव दिखे हैं. यही वजह है कि लोकसभा के मानसून सत्र के दौरान जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने छिंदवाड़ा सांसद विवेक बंटी साहू के सवाल का जवाब दिया तो जमकर ठहाके लगे. 

ये भी पढ़ेंः बीजेपी MLA का छलका दर्द, 'बंधे हाथ, मुंह पर ताले', विजयवर्गीय बोले- खुलने वाले हैं

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;