MP Kawad Yatra: दिग्विजय सिंह ने फोटो शेयर कर लिखा 'एक देश दो कानून', 200 लोगों ने किया कमेंट
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2842237

MP Kawad Yatra: दिग्विजय सिंह ने फोटो शेयर कर लिखा 'एक देश दो कानून', 200 लोगों ने किया कमेंट

Madhya Pradesh Politics: सावन में निकल रही कांवड़ यात्रा को लेकर एमपी में सियासत हो रही है. दिग्विजय सिंह ने फोटो शेयर कर हिंदू और मुसलमानों के लिए अलग अलग कानून का आरोप लगाया. इसपर कई लोग कमेंट कर रहे हैं. साथ ही बीजेपी ने भी प्रतिक्रिया दी और कहा कावड़ियों पर भी लाठीचार्ज हुआ, वो फोटो क्यूं नहीं दिखाई

Digvijaya Singh shares photo on kawad yatra
Digvijaya Singh shares photo on kawad yatra

Kawad Yatra 2025: मध्य प्रदेश में भी कावड़ यात्रा को लेकर विवाद चल रहा है. पूर्व सीएम और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने फिर फेसबुक पर पोस्ट शेयर कर कावड़ यात्रा पर टिप्पणी की है. उन्होंने एक फोटो पोस्ट की है, जिसमें एक तरफ कावड़ी जो पूरी सड़क पर फैले दिख रहे हैं, दूसरी तरफ नमाजी, जिन्हें पुलिस मारकर हटाती दिख रही है. फोटो के साथ कैप्शन में लिखा है 'एक देश दो कानून'. कांग्रेस नेता के इस पोस्ट पर 5 घंटे में 200 से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं और 100 से ज्यादा लोगों ने पोस्ट रि-शेयर किया है. कुछ कमेंट दिग्विजय सिंह के सपोर्ट में तो कुछ उनके खिलाफ लिखे हैं. 

पढ़िए यूजर के कमेंट
हिंदू और मुसलमानों के लिए एक देश में दो कानून के पोस्ट पर एक ऊजर ने लिखा कांग्रेस इसी सोच के कारण तो डूबी है. अभिषेक नाम के यूजर ने लिखा..  इसी लिए लोग गरियाते है. सम्भवतः यह पूरे देश में कांवड़ यात्रा की इस तरह की पहली तसवीर है.  फिर भी हिंदू समाज इसे गलत मानने में गुरेज़ नही करेगा. दूसरी तरफ नमाज़ पढ़ने की जो कि पूरे देश और दुनिया की हर दिन देखी जाने वाली तस्वीर है जिसे मुस्लिम समुदाय हमेशा सही ठहराते नज़र आता है. फिर भी कांग्रेस को तुष्टिकरण का कीड़ा काट लेता है. वक़्फ़ बोर्ड एक देश दो कानून????  मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एक देश दो कानून??? और ना जाने कितने ही, पर वो कांग्रेस के तुष्टिकरण की देन ही तो है. वहीं रणधीर सिंह ने लिखा इसलिए कांग्रेस मध्य प्रदेश में 3 बार से सत्ता से बाहर है. असल मुद्दों पर सरकार को नहीं घेरते, बस यही करते हैं.  Sheikh Mujeeb ने दिग्लिजय सिंह के सपोर्ट में लिखा आपकी सच्चाई रास नहीं आएगी लोगों को. धर्मानंदता का युग है, दिमाग़ मै गोबर भरा कुछ लोगों के इसलिए अपने लिए अलग दूसरों के लिए अलग.

बीजेपी भी कूदी मैदान में
कांवड़ियों पर दिग्विजय सिंह के शेयर किये गए पोस्ट पर बीजेपी ने हमला किया है. भाजपा प्रदेश मंत्री लोकेंद्र पाराशर ने कहा जाकिर नायक के खास मित्र से और क्या उम्मीद कर सकते हैं. दिग्विजय सिंह के करीबी नेता ने स्लीपर सेल को लेकर बयान दिया था. इस तरह का माहौल तैयार करने वाले लोग भी स्लीपर सेल होते हैं.  दिग्विजय सिंह जब भी उगलते हैं जहर उगलते हैं और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करते हैं. हनुमान चालीसा पढ़े या नमाज पढ़ें लेकिन जो यातायात प्रभावित करेगा उस पर कार्रवाई होगी.  तीन दिन पहले उत्पात मचाने पर कावड़ियों पर भी लाठीचार्ज हुआ है. वो चित्र क्यों नहीं मिला, सिर्फ नमाज वाला मिला. देश को बदनाम करना, समाज में आग लगाना, ये दिग्विजय सिंह का काम है. 

TAGS

Trending news

;