MP Political News: विधानसभा सत्र आज से, इन्हीं 12 दिनों में अनुपूरक बजट पेश होगा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2858084

MP Political News: विधानसभा सत्र आज से, इन्हीं 12 दिनों में अनुपूरक बजट पेश होगा

Madhya pradesh Assembly Session 2025: एमपी विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई, सोमवार से शुरू हो रहा है. सत्र 12 दिन चलेगा, जिसमें अनुपूरक बजट भी पेश होगा. 8 अगस्त तक चलने वाले सत्र में 10 बैठकें होंगी. 

MP Political News: विधानसभा सत्र आज से, इन्हीं 12 दिनों में अनुपूरक बजट पेश होगा

MP News In Hindi: मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र 28 जुलाई से शुरू होना है. सत्र 28 जुलाई से लेकर 8 अगस्त तक चलेगा. इन 12 दिनों में विधायकों के कुल 3377 सवाल आए हैं. इनमें से 2076 सवाल ऑनलाइन आए हैं और 1301 सवाल ऑफलाइन. इस सत्र में अनुपूरक बजट भी पेश होगा. सत्र के दौरान इस बार कुल 10 बैठकें होंगी.  मिली जानकारी के मुताबिक इस बार कांग्रेस, बीजेपी सरकार को सत्र ओबीसी आरक्षण के मामले पर जमकर घेरने की तायारी कर चुकी है. कई दिनों से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी इसे बड़ा मुद्दा बनाने में लगे हैं. आसार है कि सत्र का पहला दिन ही ओबीसी आरक्षण मुद्दे पर हंगामेदार होगा. बताया जा रहा है कि मोहन यादव सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए पुख्ता रणनीति बनाई है. 

प्रदर्शन पर पूरी तरह प्रतिबंध
मॉनसून सत्र के दौरान विधानसभा अध्यक्ष ने परिसर में प्रदर्शन, नारेबाजी पर रोक के निर्देश दिए हैं. हालांकि कांग्रेस और ओबीसी संगठनों प्रदर्शन करने की तैयारी कर चुके हैं. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने रविवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई थी, जिसमें चर्चा हुई है कि विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान आदिवासियों की जमीन बेदखली, भर्ती परीक्षाओं में हुए घोटाले, जातिगत जनगणना समयबद्ध और पारदर्शिता से हो इसपर सरकार को घेरना है. साथ ही प्रदेश में बढ़ते भ्रष्टाचार का मुद्दा भी उठेगा. युवाओं को रोजगार और किसानो के लिए खाद की किल्लत भी इस सत्र में बड़े मुद्दे होंगे. सबसे पहले 27 फीसदी ओबीसी आरक्षण, 13 फीसदी पर होल्ड हटाने की मांग पर सवाल उठाए जाएंगे. 

MP Vidhansabha Monsoon Session Live: विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा में जोरदार हंगामा होने लगा.  जैसा कि तय था Obc आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला किया. कांग्रेसी हाथों में गिरगिट लेकर पहुंच रहे हैं.  नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा ये सरकार गिरगिट की तरह रंग बदलती है.  इस बीच विधायक प्रीतम लोधी विधानसभा में पहुंचे OLA गाड़ी से पहुंचे. वहां प्रीतम लोधी ने OLA कार से विधानसभा पहुंचने की वजह बताई ये बताई कि सड़कों पर पानी ही पानी भरा रहता है. मेरे पास छोटी कार है और वो इन दिनों सड़कों पर नहीं चल सकती क्योंकि सड़को पर पानी बहुत है. राजधानी में भारी अव्यवस्था है. 

कुछ देर चले हंगामे के बाद कल तक के लिए विधानसभा सत्र स्थगित कर दिया गया. 

अपडेट जारी है....

Trending news

;