Chhattisgarh News: बिलासपुर के नेशनल हाईवे पर सिलपहरी-कराड़ और ढेका के बीच हुए एक दर्दनाक हादसे में 25 गायों की मौत हो गई. इस दुर्घटना ने सड़क पर बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा के प्रति लापरवाही पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
Trending Photos
National Highway Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से एक बेहद दर्दनाक खबर आई है. यहां बिलासपुर के नेशनल हाईवे रायपुर रोड पर सिलपहरी-कराड़ और ढेका के बीच देर रात करीब 2:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ. इस दौरान एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने सड़क पर बैठी 25 गायों को बेरहमी से कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं कुछ अन्य गायों की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसे की सूचना मिलते ही गौसेवक तुरंत मौके पर पहुंचे और घायल गायों का इलाज शुरू किया लेकिन कुछ की इलाज के दौरान मौत हो गई. इस घटना के बाद गौरक्षकों में काफी गुस्सा है.
यह भी पढ़ें: MP के पुलिसवालों के लिए जरूरी खबर, अब वर्दी में रील बनाने पड़ेगा भारी
अज्ञात वाहन की टक्कर से 25 गायों की मौत
दरअसल, देर रात बिलासपुर ज़िले के नेशनल हाईवे रायपुर रोड पर सिलपहरी और कराड़ के बीच सड़क पर बैठे मवेशियों को एक अज्ञात तेज़ रफ़्तार वाहन ने कुचल दिया. इस हादसे में 19 गायों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं ग्राम पंचायत ढेका में एक अज्ञात वाहन चालक ने सड़क पर बैठे मवेशियों को बेरहमी से टक्कर मार दी, जिससे 6 गायों की मौत हो गई. कुछ अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है. हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ जब सड़क सुनसान थी और वाहन तेजी से गुजर रहा था.
यह भी पढ़ें: MP Police: ग्वालियर में पुलिसकर्मी ही निकला चोरों का सरदार, कार से लेकर चलता था पूरी गैंग
बेसहारा मवेशियों की सुरक्षा पर सवाल
हादसे की सूचना मिलते ही गौसेवक मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल गायों का इलाज शुरू किया. लेकिन कुछ गायों की इलाज के दौरान मौत हो गई. गौसेवक विकास यादव ने हादसे की शिकायत दर्ज कराई है, जहां पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क पर बेसहारा मवेशियों और लापरवाह वाहन चालकों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
रिपोर्ट-शैलेंद्र सिंह ठाकुर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!