MP News: दमोह में एक युवक ने पत्नी के छोड़कर चले जाने के गम में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Trending Photos
Damoh News In Hindi: मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एक अजीबोगरीब और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक ने पत्नी के छोड़कर चले जाने से आहत होकर खुद ही अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. युवक 15 दिन पहले अपनी पत्नी के मायके जाने से बेहद दुखी और परेशान था. इसी मानसिक पीड़ा में उसने अपने ही घर में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक दर्द से तड़प रहा था और उसकी चीखें सुनकर पड़ोसियों ने परिजनों को बुलाया. घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों के मुताबिक, युवक की हालत गंभीर बनी हुई है.
यह भी पढ़ें: MP में अब मुफ्त मिलेगा शव वाहन, CM मोहन यादव ने 148 वाहनों को दिखाई हरी झंडी
युवक ने काट लिया अपना प्राइवेट पार्ट
दरअसल मामला दमोह जिले के मड़ियादो इलाके का है. जहां पारदी समाज के 35 वर्षीय युवक की पत्नी 15 दिन पहले उसे छोड़कर अपने मायके चली गई थी जिससे युवक दुखी था और इसी से आहत होकर उसने अपने ही घर में अपना प्राइवेट पार्ट काट लिया. घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपने घर में दर्द से तड़प रहा था, जिसकी आवाज सुनकर पड़ोसी आ गए और उसके परिजनों को बुलाया. इसके बाद लोग पीड़ित को मड़ियादो अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसका प्राथमिक उपचार किया. डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और उसे इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: Jhabua News: कलेक्टर नेहा मीणा की कार को डंपर ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़ी इनोवा
दमोह से दूसरी खबर
वहीं दमोह से एक और खबर सामने आई है. जहां तेंदूखेड़ा ब्लॉक के बम्होरी गांव में आठ साल की मासूम बच्ची की मौत के बाद मातम पसरा है. बताया जा रहा है कि आज चार बच्चियां एक घर के बाहर खेल रही थीं और खेलते-खेलते उनमें से एक आठ साल की यशोदा ने एक पौधे से फूल तोड़ा और पास बैठे एक सांप ने उसे डस लिया. बच्चों ने सांप को देखा तो घर के अंदर भागे और परिजनों को सूचना दी. कुछ ही देर में मासूम बच्ची की हालत बिगड़ने लगी. परिजन उसे तेंदूखेड़ा के सिविल अस्पताल ले गए जहां इलाज के दौरान मासूम यशोदा की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है.
रिपोर्ट- महेंद्र दुबे