जीतू पटवारी पर FIR, गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बोला-पैसे और बाइक का किया था वादा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2818808

जीतू पटवारी पर FIR, गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बोला-पैसे और बाइक का किया था वादा

MP News-अशोक नगर जिले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी पर एफआईआर दर्ज की गई है. ये एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है जिससे दो दिन पहले जीतू पटवारी मिले थे. युवक ने जीतू पटवारी के कहने पर गंदगी खिलाने का आरोप लगाने की बात भी कही है. 

 

जीतू पटवारी पर FIR, गंदगी खिलाने का आरोप लगाने वाले युवक का यू-टर्न, बोला-पैसे और बाइक का किया था वादा

FIR Against Jitu Patwari-मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर अशोकनगर के मुंगावली थाने में एफआईआर दर्ज की गई है. हैरानी की बात यह है कि पटवारी पर एफआईआर उसी युवक ने दर्ज कराई है, जो दो दिन पहले उनसे मिला था. युवक ने अपने गांव के सरपंच पति और उसके बेटे पर गंदगी खिलाने का आरोप लगाया था. युवक ने इस मामले में कहा था कि पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. 

इसके बाद जीतू पटवारी से मिला था. जिसके बाद जीतू पटवारी ने युवक से मिलकर वहीं से कलेक्टर को फोन लगाकर इस मामले में एक्शन लेने को कहा था. 

पटवारी पर लगाया आरोप
पटवारी से मिले युवक ने अब बड़ा यू-टर्न मार लिया है. वह अपनी ही बात से पलट गया है. उसने आरोप लगाया है कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के कहने पर ही उसने सरपंच के पति और बेटे पर गंदगी खिलाने और मारपीट का आरोप लगाया था. इसके बदले उसे मोटरसाइकल और आर्थिक मदद देने का वादा किया गया था. 

पटवारी के कहने पर किया सब
बुधवार को अशोकनगर के मूड़रा बरवाह गांव का युवक जीतू पटवारी से मिला था. युवक से मिलने का वीडियो जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर शेयर किया था. युवक ने जीतू पटवारी से शिकायत की थी कि उसने भाई की मोटरसाइकल सरपंच के पति, बेटे ने रख ली थी. जब वह अपनी बाइक वापस लेके गया तो विकास यादव और उसके पिता राजन यादव ने उसके साथ मारपीट की और उसे गंदगी खिलाई. 

मदद करने का किया था वादा
इसके बाद युवक ने 26 जून को कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में स्वीकरा किया कि मानव गंदगी खिलाने की घटना झूठ थी. कांग्रेस के नेता उसे ओरछा लेकर गए. वहां जीतू पटवारी ने अमानवीय घटना का बयान देने के लिए कहा था. इसके बदले में उसे मोटरसाइकिल और आर्थिक मदद देने का वादा किया था. 

दबाव में दिया था झूठा बयान
कलेक्टर को दिए शपथ पत्र में युवक ने कहा कि उसने दबाव में झूठा बयान दिया. जीतू पटवारी ने इसका वीडियो बनवाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया. थाना प्रभारी की रिपोर्ट में कहा गया कि इस कृत्य से विभिन्न जातियों और समुदायों के बीच वैमनस्य फैलाने का प्रयास किया गया है. 

यह भी पढ़े-छतरपुर में आदिवासी पटवारी और साथी की संदिग्ध मौत, पत्नी ने बीजेपी विधायक पर लगाया गंभीर आरोप

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;