MP Tourism: मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले का कंवला गांव इन दिनों ‘मिनी गोवा’ के नाम से मशहूर हो रहा है. चंबल नदी के किनारे बसा यह गांव, अपने शांत वातावरण, चौड़ी नदी और सुंदर प्राकृतिक नजारों के लिए जाना जाता है.
Trending Photos
Mini Goa in MP: जब भी घूमने-फिरने की बात होती है, तो सबसे पहले लोगों के मन में गोवा का नाम आता है. समुंदर की लहरें, रेत पर मस्ती और खुला आसमान, सबकी तस्वीरें दिमाग में घूमने लगती है. लेकिन अगर हम कहें कि गोवा जैसा मजा आपको अपने ही मध्य प्रदेश में मिल सकता है, तो? जी हां, मंदसौर जिले का एक छोटा सा गांव कंवला, इन दिनों लोगों के बीच खूब चर्चा में है. चंबल नदी के किनारे बसा ये गांव अब 'मिनी गोवा' के नाम से जाना जाने लगा है.
यहां की ताजी हवा, दूर तक फैली नदी और प्राकृतिक नजारे मिलकर ऐसा माहौल बनाते हैं, जो किसी समुद्र किनारे जैसे ही लगते हैं. छुट्टी के दिन अगर मन शांत माहौल चाहता हो, तो कंवला एकदम सही जगह है. शहर की दौड़-भाग से दूर ये गांव एक अलग ही सुकून देता है. अब तो लोग गोवा जाने का सपना छोड़कर, सीधा कंवला की ओर रुख करने लगे हैं. चलिए, जानते हैं कि आखिर इस ‘मिनी गोवा’ में ऐसा क्या खास है जो हर किसी को अपनी ओर खींच लाता है.
इस गांव की जानें खासियत
कंवला गांव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि चंबल नदी का चौड़ा और शांत बहाव, जो इसे 'मिनी गोवा' जैसा लुक देता है. यहां नदी इतनी फैली हुई है कि सामने का किनारा नजर नहीं आता है, बिल्कुल समुंदर जैसा एहसास होता है. नदी के किनारे खड़े होकर जब आप पानी को देखते हैं, तो दिल अपने आप ही ठहर सा जाता है. यहां के नजारे इतने खूबसूरत होते हैं कि कोई भी इन्हें देखकर बस देखता ही रह जाए. नदी के बीच में दो बड़ी चट्टानें भी हैं, जो किसी छोटे टापू जैसी दिखती हैं और इस जगह की खूबसूरती में चार चांद लगा देती हैं.
लोगों की बनी पसंदीदा जगह
आपको बता दें कि यह गांव मंदसौर जिले की भानपुरा तहसील में बसा है. जो अब गांधी सागर डेम के बाद इस जिले का नया और पसंदीदा पिकनिक स्पॉट बन चुका है. मंदसौर शहर से इसकी दूरी करीब 145 किलोमीटर है. अगर ट्रेन से आना चाहें, तो सुवासरा, मंदसौर और शामगढ़ जैसे स्टेशन सबसे पास हैं. इसके बाद बस या टैक्सी से यहां आराम से पहुंचा जा सकता है.
माहौल बड़ा सुकून वाला है
इसके अलावा, इस गांव का माहौल भी बड़ा ही सुकून देने वाला है. हरियाली से घिरा ये गांव और शांत बहती चंबल नदी मिलकर एक ऐसा अनुभव देती है, जो शहरों की भागदौड़ में कहीं खो गया है. यहां आकर मन को शांति मिलती है. अगर आप नेचर लवर हैं, तो सूरज डूबते वक्त का नजारा, पानी पर पड़ती रोशनी और हवा की ठंडी सरसराहट आपको जरूर भाएगी. दोपहर में नदी किनारे बैठकर या कैंपिंग करते हुए लहरों की आवाज सुनना एक यादगार पल बन जाता है.
जरूरी सामान लेकर आएं
कंवला गांव को 'मिनी गोवा' का नाम 2020 के आसपास मिला, जब यहां के सुंदर नजारे लोगों तक सोशल मीडिया के जरिए पहुंचे. लेकिन अब तक ये जगह पूरी तरह से टूरिज्म के हिसाब से विकसित नहीं हो पाई है. यही वजह है कि यहां खाने-पीने की दुकानें या बाकी जरूरी सुविधाएं नहीं मिलतीं हैं. तो अगर आप यहां घूमने का मन बना रहे हैं, तो अपने साथ खाने-पीने का सामान, पानी और जरूरी चीजें जरूर लेकर आएं, ताकि आप बिना किसी परेशानी के इस खूबसूरत जगह का मजा उठा सकें.