Jabalpur News: जबलपुर में सील बंद एक मिनरल वाटर की बोतल में मरा हुआ मच्छर मिला है, जिसके बाद तुरंत ही दुकानदार ने इसकी शिकायत की है.
Trending Photos
MP News: अगर आप भी पानी की बोतल खरीदने जा रहे हैं तो उसे चेक जरूर कीजिए, क्योंकि एमपी के जबलपुर से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर आप बोतल जरूर चेक करेंगे. क्योंकि यहां एक मिनरल वाटर की सील बंद बोतल में मरा हुआ मच्छर मिला है, जैसे ही इस पर ग्राहक की नजर पड़ी तो उसने तुरंत ही दुकानदार को बताया, जिसके बाद दुकानदार ने तुरंत कंपनी को इस बारे में बताया, लेकिन पॉजिटिव रिस्पॉन्स न आने की वजह से मामला खाद्य विभाग तक पहुंच गया है, ऐसे में खाद्य विभाग इस मामले में अब कार्रवाई कर सकता है.
जबलपुर के रामपुर क्षेत्र का मामला
मामला जबलपुर के रामपुर इलाके का बताया जा रहा है. घटना तब हुई जब ग्राहक ने दुकान से पानी की बोतल खरीदी, बोतल खोलने पर उसमें मृत मच्छर देखकर ग्राहक हैरान रह गया. उसने फौरन दुकानदार से शिकायत की थी, जिसके बाद दुकान संचालक संदीप केसरवानी ने बोतलों का एक पूरा पैक उन्होंने भेजा था, लेकिन एक बोतल में मरा हुआ मच्छर मिला है, जिसकी शिकायत की गई है. ऐसे में तुरंत ही उन्हें बोतल वापस आ गई थी, जिसके चलते दुकानदार ने इस मामले में कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क किया, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है. ऐसे में मामला खाद्य विभाग तक पहुंच गया.
ये भी पढ़ेंः भाई की मौत से दुखी दूसरे भाई ने भी छोड़ दी जिंदगी, पीएम और नितिन गडकरी को लिखा लेटर
वहीं मामले में जबलपुर के जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आया है, उन्होंने बताया कि अगर कही पर भी ऑटोमेटिक वाटर प्लांट लगे हुए हैं तो ऐसी घटना होना संभव है, लेकिन अगर प्लांट मैन्युअल संचालित है तो फिर ऐसी घटना की संभावना नहीं रहनी चाहिए, इसलिए बंद बोतल में मरा हुआ मच्छर मिलना जांच का विषय है. इसलिए इसकी पूरी जांच की जाएगी.
आम तौर पर पानी की जो सील बंद बोतले होती है वह कंपनियां रजिस्ट्रेट होती हैं, ऐसे में इनकी भराई बिल्कुल मिनरल वॉटर की जाती है, ऐसे में बंद बोतल में मरा हुआ मच्छर जांच का विषय बना हुआ है. बताया जा रहा है कि जबलपुर का खाद्य विभाग इसकी जांच करेगा.
ये भी पढ़ेंः चिकन पीस बना जंग का मैदान! चोरी के आरोप में शख्स की कर दी जमकर धुनाई, सिर और नाक पर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!