khandwa News: पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी, फाइल डाउनलोड करते ही बैंक से पैसा गायब
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2849548

khandwa News: पीएम किसान योजना के नाम पर ठगी, फाइल डाउनलोड करते ही बैंक से पैसा गायब

PM Kisan Yojna: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में पीएम किसान योजना एप के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है. यहां एक किसान के खाते से 51 हजार रुपए गायब हो गए, जिससे यह मामला फिलहाल चर्चा में है.

खंडवा जिले की खबरें
खंडवा जिले की खबरें

khandwa News: एमपी के खंडवा जिले से एक युवक को साइबर फ्रॅाड का शिकार बनाया गया, यह मामला तब शुरु हुआ जब किसान के व्हाटसएप पर एक अनजान नंबर से आई जानकारी भारी पड़ गई. बताया जा रहा है कि पीएम किसान योजना एप के नाम से एपीके फाइल उसके वाट्सएप पर आई थी, जिससे डाउनलोड करते ही उसके बैंक खाते से 51 हजार 815 रुपए निकल गए. बताया जा रहा है कि ठग ने मोबाइल हैक कर लिया था और उसके नंबर पर ऑनलाइन बैकिंग शुरू कर दी थी, जहां किसान के बैंक क्रेडिट कार्ड से रुपए निकाल लिए गए और उसके साथ ठगी की गई थी. 
 
खंडवा के पोखरकला गांव का मामला 

दरअसल, मामला खंडवा जिले के पिपलौद थाना क्षेत्र के ग्राम पोखरकला का है, जहां किसान के फोन को हैक कर एपीके फाइल डाउनलोड करने से उसके बैंक से पैसे निकाल लिए गए.  ठग ने जिस किसान को अपने ठग का शिकार बनाया उस किसान की पहचान दिनेश पटेल के नाम से की जा रही है. पूछताछ में किसान ने बताया की फोन में अनजान व्हाटसएप नंबर से पीएम किसान योजना के नाम पर एपीके फाइल आई, दिनेश को लगा की योजना या जानकारी से जुड़ी हुई कोई महत्वपूर्ण फार्म है, इसलिए उसने यह फाइल डाउनलोड कर ली, जबकी दिनेश को इस बात का बिलकुल अंदाजा नही था की उसका पुरा मोबाइल हैक हो गया है, जिसके बाद दिनेश के बैंक से सारे पैसे निकाल लिये गये.

ये भी पढ़ेंः MP के गांवों को मिलेंगी शहरी सुविधाएं! 23 हजार पंचायतों के लिए बन रहा मास्टर प्लान

 

जांच में हुआ खुलासा 

किसान के बैंक से पैसे निकाले जाने पर बैंक की तरफ से जब उसे मैसेज आया तब उसे पता चला की उसके साथ साइबर फ्रॅाड हुआ है, जिसके तुरंत ही बाद उसने बैंक से जानकारी ली और एसपी ऑफिस में जाकर साइबर शाखा में शिकायत की दर्ज की. इस मामले की जांच कर रहे पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एसएन पांडे ने बताया कि मोबाइल हैक होने के बाद दिनेश ने फाइल को डाउनलोड ही नहीं किया फोन पर आए सारे मैसेज के आदेशों का पालन भी किया, जिस कारण साइबर ठग को उससे पूरी जानकारी मिलती रही, जिसके बाद उसने ऑनलाइन बैकिंग मोबाइल में शुरू कर दी, जिसके तुरंत ही बाद किसान के क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके ठग ने दिनेश के बैंक से करीब 51 हजार 815 रुपए निकल चुके थे. 

पिपलौद थाना प्रभारी निरीक्षक एसएन पांडे ने कहा की वह इस मामले की गहरी जानकारी मे जूटी हुई है साथ ही उन्होंने बताया कि 15 जनवरी की यह घटना हैं,  सायबर सेल ने इसकी जांच कर रिपोर्ट दी है , जिसके आधार पर रविवार को अज्ञात सायबर ठग के विरुद्ध शिकायत दर्ज किया जाएंगा.

ये भी पढ़ेंः MP News: भील प्रदेश में MP के 13 जिलों को शामिल करने की मांग, 108 साल पुराना है इतिहास

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news

;