MP में रेल यात्रियों की जेब पर दोहरी मार! अब स्टेशनों पर हर कदम पर देना पड़ेगा ये चार्ज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2795666

MP में रेल यात्रियों की जेब पर दोहरी मार! अब स्टेशनों पर हर कदम पर देना पड़ेगा ये चार्ज

Railway Porter Charge: पश्चिमी रेलवे ने रेलवे स्टेशन पर सामान ढोने वाले कुलियों के मेहनताना को बढ़ा दिया गया है. सभी स्टेशनों पर मौजूद रहने वाले कुलियों के मेहनताना में बदलाव किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. 

 

ट्रेन में सामान ले जाना पड़ेगा महंगा!  (PC: Meta AI)
ट्रेन में सामान ले जाना पड़ेगा महंगा! (PC: Meta AI)

MP Railway Coolie Charges: मध्य प्रदेश में अगर आप ट्रेन से सफर कर रहे हैं, तो अब ज्यादा रुपए चुकाने होंगे. मिली जानकारी के मुताबिक, इंदौर में भारतीय रेलवे ने कुलियों के चार्ज बढ़ा दिया है. पश्चिमी रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए सभी स्टेशनों पर मौजूद रहने वाले कुलियों के मेहनताना में बदलाव किया है, जो तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है. दरअसल, अब स्टेशनों पर कुलियों को सभी कामों का अलग-अलग मेहनताना देना पड़ेगा. अगर आप कुलियों से सामान ट्रेन में रखवाते हैं, या फिर सामान रखवाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा, अलग-अलग सामान उठवाने का अलग-अलग चार्ज लगेगा. 

इस प्रकार किए गए बदलाव
आपको बता दें कि पश्चिमी रेलवे के रतलाम मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर कुलियों की सुविधा दी जाती है. वहीं जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा से मिली जानकारी के अनुसार, अब भारतीय रेलवे ने सभी रजिस्टर्ड कुलियों को चार्जेज में स्टेशन के आधार पर बदलाव किया जाएगा. 

रेलवे द्वारा वर्गीकृत स्टेशनों के लिए पोर्टरेज चार्जेज निम्नलिखित हैं:
1. एनएसजी (नॉन सबअर्बन ग्रुप) स्टेशनों के लिए:
एनएसजी-1, एनएसजी-2, एनएसजी-3, एनएसजी-4: प्रति ट्रिप ₹100/-
एनएसजी-5, एनएसजी-6: प्रति ट्रिप ₹80/-

2.एसजी (सब अर्बन ग्रुप) स्टेशनों के लिए:
एसजी-1, एसजी-2, एसजी-3: प्रति ट्रिप ₹100/-

3. एचजी (हॉल्ट ग्रुप) स्टेशनों के लिए:
एचजी-1, एचजी-2, एचजी-3: प्रति ट्रिप ₹80/-

20 किलो से ज्यादा सामान 
अगर आप कुलियों के माध्यम से 20 किलो से 40 किलो तक का बैग या पैकेज का बोज लेकर जाते हैं, तो आपको प्रति बैग या पैकेज 50 रुपए अतिरिक्त चार्ज देना पड़ेगा. इस दौरान कुली जितने भी लगेज उठाएगा, उसके ही हिसाब से कुलियों को मेहनताना चार्ज देना पड़ेगा. वहीं सामान को ट्रेन पर चढ़ाने के लिए ट्रेन लेट होने पर इंतजार कर रहे हैं तो 30 मिनट तक कोई चार्ज नहीं देना पड़ेगा. लेकिन उसके बाद 30 मिनट या उससे अधिक समय का इंतजार कर रहे हैं, तो 100 रुपए मेहनताना देना पड़ेगा. इसी प्रकार एनएसजी-5, एनएसजी-6, एचजी-1 से एचजी-3 तक के स्‍टेशनों पर इंतजार करने का चार्ज 80 रुपये देना पड़ेगा. 

इस प्रकार देना पड़ेगा चार्ज
इसके अलावा, कुलियों की तरफ से हाथ से खींची जाने वाली दोपहिया या चार पहिया गाड़ी पर सामान 160 किलो वजन ले जाने पर 150 मेहनताना देना पड़ेगा. इसी प्रकार बीमार या डिसेबल्‍ड यात्रियों को व्‍हील चेयर या स्‍ट्रेचर के लिए 2 कुली ले जाने के लिए 150 रुपये और स्‍ट्रेचर को ले जाने के लिए 4 कुली के लिए 200 रुपये चार्ज देना पड़ेगा. (सोर्सः ETV)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;