सैन्य क्षेत्र में घुसा बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान, 9 और के भारत में घुसने की आशंका; अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2777045

सैन्य क्षेत्र में घुसा बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान, 9 और के भारत में घुसने की आशंका; अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

Bangladeshi Rohingya in Jabalpur: जबलपुर के आर्मी वाले हिस्से में एक संदिग्ध  बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान पकड़ाया है. जिसने पुलिस द्वारा पूछताछ में खुद को बांग्लादेशी बताया है. बताया यह भी जा रहा है कि उसने स्वीकार किया है कि उसके साथ 9 और लोग भी भारत आए हैं. 

सैन्य क्षेत्र में घुसा बांग्लादेशी रोहिंग्या मुसलमान, 9 और के भारत में घुसने की आशंका; अलर्ट पर खुफिया एजेंसियां

Bangladeshi Rohingya in Jabalpur: भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव के बाद देशभर में सुरक्षा अलर्ट जारी है. इस बीच मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट से सेट सैन्य क्षेत्र में एक संदिग्ध युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पूछताछ के दौरान जब युवक ने अपना नाम और पता बताया तो मामला और चौंकाने वाला भी हो गया. पुलिस की पूछताछ में युवक ने खुद को बांग्लादेशी रोहिंग्या बताया है. वहीं, बताया जा रहा है कि उसने यह भी स्वीकार किया है, कि वह 9 और लोगों के साथ भारत में घुसा है. इस मामले के बाद से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं.

पुलिस को भी कर रहा गुमराह
युवक द्वारा की जा रहे पूछताछ में लगातार खुलासों को देखते हुए एल आई बी और खुफिया एजेंसी सतर्क हो गई हैं. पकड़े गए युवक ने अपना नाम रहमत अली बताया है और कहां है कि बांग्लादेश के बागोड़ा जिले के रामचंद्र पुर गांव का निवासी है. जब उस परिवार के बारे में पूछा तो उसने पहले पिता का नाम मन्ना सरकार बताया फिर बयान बदलकर मोहम्मद कहने लगा. मां का नाम में मेमरा बेगम बताया देर रात तक चली पूछताछ में युवक बार-बार अपने बयान बदलते रहा, जिससे पुलिस को लग रहा कि वह जानबूझकर गुमराह कर रहा है.

23 वर्षीय रहमत अली द्वारा अब तक दिए गए बयानों में कितनी सच्चाई है यह भी स्पष्ट नहीं है फिलहाल युवक से पूछताछ चल रही है और उसके द्वारा दिए गए बयानों में कितनी सच्चाई है या जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. हालांकि पूछताछ के दौरान युवक ने खुद को बांग्लादेश का रोहिंग्या मुसलमान बताया है. इस खुलासे के बाद से खुफिया एजेंसियां सतर्क हो गई हैं. 

9 और लोगों के साथ घूसने की आशंका
जानाकारी के मुताबिक, युवक जबलपुर के  डुमना एयरपोर्ट से सटे आर्मी एरिया में घूम रहा था. संदिग्ध युवक टी-शर्ट और हाफ पैंट पहनकर घूम रहा था. जैसे ही पुलिस को देखा भागने की कोशिश करने लगा. लेकिन समय रहते पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान वो अनजान भाषा बोलने लगा. जिसके बाद ट्रांसलेटर बुलाया गया. पूछे जाने पर कि वह यहां क्यों आया है, रहमत अली ने कहा, "खाना खाने आया हूं". मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उसने यह भी स्वीकार किया है कि वह भारत में 9 अन्य लगों के साथ घुसा हुआ है. हालांकि, अभी यह जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा. 

रिपोर्ट- कुलदीप बबेले, जी मीडिया, जबलपुर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;