MP News-कैबिनेट मंत्री विजय शाह की कर्नल सोफिया कुरैशी पर दिए गए विवादित बयान पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी. इस मामले में एसआईटी ने अपनी जांच रिपोर्ट सौंप दी है. इस रिपोर्ट के आधार पर कोर्ट में चर्चा होगी.
Trending Photos
Vijay Shah Controversy-मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह से जुड़े विवाद मामले में आज सुप्रीम कोर्ट में एक अहम सुनवाई होगी. इस मामले में गठिक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सुप्रीम कोर्ट में स्टेटस रिपोर्ट सबमिट कर दी है. एसआईटी की रिपोर्ट वीडिय शाह के वकील और सरकार के वकील को उपलब्ध कराई जाएगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर आज कोर्ट में चर्चा होगी.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बनाई गई एसआईटी ने केस से जुड़े सबूत और दस्तावेज इंदौर के मानपुर थाने से लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है. हालांकि, टीम ने मंत्री विजय शाह के बयान नहीं लिए हैं.
सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर गठित हुई थी SIT
इससे पहले 19 मई को सुप्रीम कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए मंत्री की माफी को नामंजूर किया था. साथ ही उनके माफी मांगने पर कोर्ट ने उन्हें फटकार लगाई थी. कोर्ट ने कहा था कि आप लोगों के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुके हैं, आपको बोलते समय अपने शब्दों पर विचार करना चाहिए. इसके बाद कोर्ट ने जांच के लिए एसआईटी बनाने के आदेश दिए थे. साथ ही कोर्ट ने मंत्री शाह की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी.
सोफिया कुरैशी को बताया आंतकियों की बहन
दरअसल, मानपुर के रायकुंडा गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मंच से मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताया था. इस बयान को लेकर काफी विरोध हुआ और विपक्ष ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की थी. सोशल मीडिया पर भी शाह के बयान की जमकर आलोचना हुई.
हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने 14 मई को इस मामले में स्वत: संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डीजीपी को मंत्री शाह पर एफआईआर के निर्देश दिए थे. जबलपुर हाईकोर्ट के जस्टिस अतुल श्रीधरन और जस्टिस अनुराधा शुक्ला की बेंच ने मंत्री विजय शाह की भाषा को गटर जैसी बताया था.कोर्ट के निर्देश पर विजय शाह के खिलाफ इंदौर के मानपुर थाने में FIR दर्ज की गई थी.
सोर्स-मीडिया रिपोर्ट्स
यह भी पढ़े-MP में लालटेन के सहारे विकास! आजादी के 7 दशक बाद भी अंधेरे में 25,000 लोग; जानिए वजह
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!