MP News: मध्य प्रदेश सरकार की किसी भी योजनाओं का लाभ नहीं मिल रहा तो इसके पीछे की वजह समग्र पोर्टल पर अपना e-KYC नहीं करवाना हो सकता है. खंडवा में 82 हजार लोगों को 31 जुलाई तक ई-केवाईसी (e-kyc) कराने का निर्देश दिया गया है.
Trending Photos
MP Sarkari Yojana: अगर आप भी उन्में से एक हैं जिसे मध्य प्रदेश की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा तो इसके पीछे बहुत बड़ी वजह हो सकती है. पीएम किसान सम्मान निधि हो या मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पीएम शहरी आवास प्लस योजना या फिर पीएम उज्जवला योजना का लाभ पाने के लिए आपको समग्र पोर्टल पर अपना e-KYC करना बहुत जरूरी है.
योजना का नहीं मिल रहा लाभ
एमपी सरकार की योजना से जुड़े कई लाभार्थियों की शिकायत होती है कि पहले उन्हें योजना का लाभ मिल रहा था फिर बंद हो गया. इसके पीछे का मुख्य कारण समग्र पोर्टल पर अपना e-KYC नहीं करना हो सकता है. समग्र पोर्टल पर e-KYC कराने से योजना का लाभ ले रहे लाभार्थियों की पारदर्शिता बनी रहती है. इसी के साथ योजना को जन-जन तक पहुंचाने में सरलता भी बनी रहती है और योजना का लाभ ले चुके लाभार्थियों का डेटा भी तैयार रहता है.
खंडवा की हजारों जनता को नहीं मिल रहा लाभ
ताजा मामला खंडवा से सामने आया है, यहां करीब 82 हजार लोगों को सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है. वजह साफ है समग्र पोर्टल पर अपना e-KYC नहीं कराने की वजह से लाभार्थियों का नाम योजनाओं से काटा गया है. वहीं अब नगर निगम की ओर से निर्देश दिए गए है कि 31 जुलाई तक लाभार्थी पोर्टल पर अपना e-KYC कराए नहीं तो उनकी समग्र आईडी अमान्य कर दी जाएगी.
e-KYC नहीं कराने से ये परेशानियां
e-KYC नहीं कराने से लाभार्थी ना ही प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे, ना ही जाति प्रमाण पत्र बनवा सकेंगे और ना ही स्थाई निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कर सकेंगे. ऐसे में निगम आयुक्त की ओर से नोडल अधिकारियों को नोटिस जारी किया गया है जो घर-घर जाकर लोगों से e-KYC की जानकारी ले रहें हैं.
सोर्स: पत्रिका