MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल से मिलेंगे दो बड़े फायदे, आएगा पैसा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2700731

MP के सरकारी कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, अप्रैल से मिलेंगे दो बड़े फायदे, आएगा पैसा

MP Govt Employees: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए 1 अप्रैल से दोहरी खुशी मिलने वाली है, क्योंकि एक तरफ उनके प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है तो दूसरी तरफ महंगाई भत्ते में भी फायदा होगा. यह फायदा अप्रैल से ही मिलना शुरू हो जाएगा. 

एमपी के सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा
एमपी के सरकारी कर्मचारियों को होगा फायदा

MP News: मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए दो बड़े फायदे 1 अप्रैल से होने वाले हैं, एक तरफ मोहन सरकार ने 9 साल से कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दिया है, जिससे सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन का रास्ता साफ हो गया है. वहीं दूसरी तरफ अब मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को 1 अप्रैल से सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलना भी शुरू हो जाएगा. हाल ही में हुई मोहन कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. ऐसे में अब अप्रैल के महीने से कर्मचारियों को यह दो बड़े फायदे होने वाले हैं, क्योंकि महंगाई भत्ता अभी पुराने पेटर्न पर मिल रहा था, लेकिन सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता मिलने से पैसा भी बढ़ेगा. अप्रैल के महीने से ही यह फायदा मिलना शुरू होगा. 

एमपी के कर्मचारियों को मिलेगा प्रमोशन 

दरअसल, 2016 से एमपी के सरकारी कर्मचारियों के प्रमोशन पर रोक लगी हुई थी, तब से लेकर अब तक 9 साल का समय बीत जाने के बाद भी सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति नहीं हुई थी. इस दौरान कई कर्मचारी रिटायर भी हो चुके हैं. लेकिन मोहन सरकार ने कैबिनेट की बैठक में प्रदेश सरकार के कर्मचारियों के प्रमोशन पर लगी रोक को हटा दिया है, ऐसे में अब सभी सरकारी विभागों में प्रमोशन का रास्ता साफ हो चुका है. मोहन सरकार ने सभी विभागों में इसके निर्देश भी जारी कर दिए हैं, जहां सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से प्रमोशन दिए जाने शुरू हो जाएंगे. ऐसे में एमपी के सरकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर है. 

ये भी पढ़ेंः उज्जैन-मैहर समेत MP के इन शहरों में 1 अप्रैल से शराबबंदी, ऐसे होगी नुकसान की भरपाई

सातवें वेतनमान के हिसाब से मिलेगा महंगाई भत्ता 

वहीं मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों अब तक 6वें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाता था. लेकिन अब प्रदेश के सभी सरकारी कर्मचारियों को 1 अप्रैल से सातवें वेतनमान के हिसाब से महंगाई भत्ता दिया जाएगा. मोहन कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगी थी. महंगाई भत्ते के हिसाब से पेट्रोल-डीजल, हाउस रेंट के साथ-साथ कई खर्चों में अब पैसा बढ़कर आएगा. ऐसे में कर्मचारियों को लंबे समय से महंगाई भत्ता बढ़ने का भी इंतजार था, जो अब खत्म हो रहा है. 

इस हिसाब से अप्रैल का महीना मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए फायदेमंद होने वाला है, क्योंकि नए वित्तीय वर्ष की शुरुआत के साथ ही अप्रैल से यह दो बड़े बदलाव लागू हो जाएंगे. जिससे प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा.

ये भी पढ़ेंः MP में राहुल गांधी का नया प्लान, जिलाध्यक्षों को मिलेगी कमान, जीतू पटवारी ने शुरू की तैयारियां

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;