MP Govt Teachers: मध्य प्रदेश में सरकारी शिक्षकों की बल्ले-बल्ले होने वाली है, क्योंकि टीचरों की सैलरी में बढ़ोत्तरी होने वाली है, क्योंकि स्कूल शिक्षा विभाग ने एक अहम प्रस्ताव पास कर लिया है.
Trending Photos
MP News: मध्य प्रदेश में डेढ़ लाख से ज्यादा सरकारी शिक्षकों के लिए खुशखबरी है, क्योंकि उनके लिए मोहन सरकार बड़ी सौगात देने जा रही है. दरअसल, स्कूल शिक्षा विभाग ने शिक्षकों को चौथा समयमान-वेतनमान को लेकर प्रस्ताव तैयार कर लिया है, ऐसे में एमपी में अब शिक्षकों को यह समयमान-वेतनमान मिलने का रास्ता क्लीयर हो गया है, मोहन कैबिनेट की अगली बैठक में इस प्रस्ताव पर मंजूरी मिल सकती है, जिससे शिक्षकों को बड़ा फायदा होगा और उनकी सैलरी में बढ़ोत्तरी होगी. सरकारी शिक्षक लंबे समय से इस वेतनमान की प्रतीक्षा कर रहे थे, लेकिन अब प्रस्ताव बनने से उनकी मांग पूरी होती दिख रही है.
सैलरी में होगी बढ़ोत्तरी
दरअसल, शिक्षकों को चौथा समयमान-वेतनमान जल्द मिलेगा, यह प्रस्ताव पास होने से सरकारी शिक्षकों की सैलरी में तीन हजार से सात हजार रुपए तक का फायदा होने की उम्मीद है. ग्रेड ए, बी और सी के हिसाब से सरकारी शिक्षकों की सैलरी में यह पैसा बढ़ाया जाएगा. बताया जा रहा है कि स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से इस प्रस्ताव को कैबिनेट मंजूरी के लिए मुख्य सचिव कार्यालय को भेज दिया गया है. जबकि इससे पहले वित्त विभाग और सामान्य प्रशासन के साथ स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से हरी झंडी मिल गई थी. क्योंकि विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने यह वेतनमान बढ़ाने का फैसला किया था.
ये भी पढ़ेंः सिंहस्थ में मिलेगी विश्व-स्तरीय सुविधा,PM मोदी करेंगे 778 करोड़ के प्रोजेक्ट का पूजन
बता दें कि मध्य प्रदेश के कई विभागों में चौथा समयमान-वेतनमान पहले ही लागू हो चुका है, जिससे दूसरे विभागों के सरकारी कर्मचारियों को इसका लाभ पहले से ही मिल रहा है. लेकिन फिलहाल स्कूल शिक्षा विभाग में यह लागू नहीं हुआ था, लेकिन अब यह प्रक्रिया भी पूरी हो रही है. क्योंकि इससे पहले स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से शिक्षकों को क्रमोन्नति का हवाला यह लाभ नहीं दिया गया था. लेकिन अब प्रस्ताव पास हो गया है.
शिक्षकों को सैलरी में बढ़कर आएगा पैसा
जैसे ही इस प्रस्ताव को कैबिनेट से मंजूरी मिलती है तो वित्त विभाग की तरफ से इस बार काम शुरू होगा, जिसके बाद शिक्षकों की सैलरी में तीन से सात हजार तक हर महीने बढ़कर आएगा. माना जा रहा है कि यह पैसा एरियर समेत अप्रैल से ही लागू हो सकता है, यानि नए वित्त वर्ष की शुरुआत से ही इसे लिया जा सकता है. जहां एरियर के साथ यह पैसा मिलेगा. फिलहाल यह प्रस्ताव बनने से सरकारी शिक्षकों में खुशी की लहर देखी जा रही है, क्योंकि वह इसे लागू करने की लगातार डिमांड कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खुशखबरी, CM मोहन ने दिया संकेत, बहुत जल्द मिलेंगे इतने हजार रुपए
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!