Jabalpur Liquor News: जबलपुर में शराब दुकानों द्वारा MRP से अधिक दाम वसूलने की लगातार मिल रही शिकायतों पर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने बड़ी कार्रवाई की है. जांच की जिम्मेदारी राजस्व विभाग के पटवारियों को दी है.
Trending Photos
MP Liquor Prices: जबलपुर शहर में शराब की दुकानों पर लंबे समय से MRP से ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं, लेकिन जिम्मेदार विभागों की चुप्पी ने लोगों को निराश कर दिया था. आखिरकार कलेक्टर दीपक सक्सेना ने खुद इस मामले में गंभीरता दिखाई और एक अनोखी जांच की शुरुआत की. खास बात यह रही कि इस बार जांच का जिम्मा राजस्व विभाग के पटवारियों को सौंपा गया, जो आमतौर पर जमीन से जुड़े रिकॉर्ड संभालते हैं.
इस खास मिशन में पटवारियों को आम ग्राहकों की तरह शराब खरीदनी थी, वो भी पूरी तरह गोपनीय तरीके से. रांझी, गोरखपुर और अधारताल इलाके की 22 शराब दुकानों पर 40 से ज्यादा टीमों ने एक साथ जांच की. हर पटवारी ने शराब खरीदते वक्त स्कैनर से पेमेंट किया, ताकि हर लेन-देन का इलेक्ट्रॉनिक सबूत मिल सके और दुकानदारों को भनक भी न लगे. जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि 22 में से 21 दुकानें एमआरपी से ज्यादा दाम पर शराब बेच रही थीं.
MRP से ज्यादा दाम
जांच में यह बात भी सामने आई कि छोटी बोतलों पर 20 रुपए और बड़ी बोतलों पर 100 से 150 रुपए तक ज्यादा वसूले जा रहे थे. बताया जा रहा है कि ये गड़बड़ी मार्च से ही शुरू हो गई थी और अप्रैल में और भी बढ़ गई. सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि शहपुरा, सिहोरा, कुंडम, बरगी और चरगवां जैसे ग्रामीण इलाकों में भी भारी मात्रा में शराब बिक रही है. नियमों के मुताबिक, शराब की बिक्री तय दामों पर ही होनी चाहिए, लेकिन दुकानदार मनमाने दाम वसूल कर रहे थे.
रिपोर्ट तैयार हो रही
लोगों ने कई बार आबकारी विभाग के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद जब मामला डीएम दीपक सक्सेना तक पहुंचा, तो उन्होंने एसडीएम और पटवारियों की टीम बनाकर खुद जांच शुरू करवाई. अब यह टीमें अपनी रिपोर्ट तैयार कर रही हैं, जिसे एसडीएम कलेक्टर को सौंपेंगे. इसके आधार पर संबंधित दुकानों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कड़ी कार्रवाई होगी
कलेक्टर सक्सेना ने साफ कहा कि उन्हें लगातार शराब के ज्यादा दाम वसूलने की शिकायतें मिल रही थीं. इसलिए उन्होंने तकनीकी साक्ष्यों के साथ जांच करवाई ताकि किसी को बचने का मौका न मिले. अब जनता को उम्मीद है कि प्रशासन इस कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाएगा और भविष्य में ऐसी मनमानी पर सख्त रोक लगेगी. (सोर्सः TV9)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!