Sidhi Ajgar News: मध्य प्रदेश के सीधी जिले के पैपाखरा गांव में एक अजगर जिंदा मुर्गों को खा जाता था. सावन के महीने में जब लोग स्वयं मांसाहार से परहेज कर रहे थे, गांव की आदिवासी बस्ती में लगातार मुर्गे गायब हो रहे थे.
Trending Photos
Sidhi Ajgar Chicken Party: मध्य प्रदेश के सीधी जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां एक अजगर को जिंदा मुर्गा खाने का शौक चढ़ गया. सीधी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर पैपाखरा गांव की आदिवासी बस्ती में लगातार मुर्गे गायब हो रहे थे. सावन का महीना होने के चलते लोग स्वयं मुर्गा खाना बंद कर चुके थे, ऐसे में मुर्गों की रहस्यमयी तरीके से हो रहे गायब से गांव वालों में अचंभे में पड़ गए. एक सप्ताह के भीतर बस्ती से 5 मुर्गे अलग-अलग दिनों में गायब हो गए, जिससे लोगों में डर और चिंता का माहौल बन गया.
ग्रामीणों ने जब खुद निगरानी शुरू की, तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ. एक दिन उन्होंने देखा कि एक बड़ा अजगर बस्ती के पास आया और मुर्गे को निगल गया. इसके बाद गांव वालों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी. मौके पर पहुंची वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने अजगर को पकड़ लिया और रहवासियों के सामने ही उसे जमीन पर छोड़ने के बाद पेट से मुर्गा बाहर निकलवाया. अजगर ने खुद को बार-बार जमीन पर पटकते हुए कुछ ही मिनटों में मुर्गा बाहर निकाल दिया, जिसे देख सभी ग्रामीण हैरान रह गए.
एक सप्ताह में 5 मुर्गा खा गया
रेस्क्यू टीम में शामिल वनरक्षक पंकज मिश्रा ने बताया कि अजगर बीते कुछ दिनों में कुल पांच जिंदा मुर्गों का शिकार कर चुका था. वन विभाग ने सुरक्षित रेस्क्यू के बाद अजगर को जंगल में छोड़ दिया. पंकज मिश्रा ने बताया कि यह घटना असामान्य जरूर है, लेकिन गांव के पास जंगल क्षेत्र होने के कारण ऐसे मामले सामने आ सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि लोगों को सतर्क रहने की जरूरत है और किसी भी वन्यजीव की उपस्थिति की सूचना तुरंत विभाग को दी जानी चाहिए.
ग्रामीणों ने भरपाई की मांग की
इस अनोखी घटना के बाद अब गांववाले वन विभाग से नुकसान की भरपाई यानी मुर्गा क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि अजगर द्वारा खाए गए मुर्गे उनके पालन-पोषण का जरिया थे, ऐसे में आर्थिक हानि की भरपाई जरूरी है. आमतौर पर चोरी के मामलों में इंसानों को पकड़ा जाता है, लेकिन पहली बार ग्रामीणों ने मुर्गा चोर अजगर को रंगे हाथों पकड़ा है. अब देखना दिलचस्प होगा कि विभाग ग्रामीणों की इस मांग को कब तक पूरा करता है. (रिपोर्टः नवीन कुमार कश्यप/ सीधी)
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!