Raisen Letest News: मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में सोमवार सुबह गाड़ी 10 फीट गहरी खाई में गिर गई, जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 3 गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे की वजह ड्राइवर की नींद आना बताई जा रही है.
Trending Photos
Raisen Road Accident: रायसेन जिले में भोपाल-जबलपुर रोड पर सोमवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. हादसा बम्होरी ढाबे के पास बंदर वाली पुलिया पर सुबह करीब 4 बजे हुआ है. आपको बता दें कि एक टेम्पो ट्रैक्स, पुलिया से टकराने के बाद अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट गहरी खाई में गिर गया.
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ी में कुल 9 लोग सवार थे, जो पटना से शादी समारोह में शामिल होकर इंदौर लौट रहे थे. हादसे की वजह ड्राइवर को नींद आना बताया जा रहा है. वहीं मौके पर पहुंचे एसपी पंकज कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में दो महिलाएं, एक बच्ची और तीन पुरुषों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायल हैं, जिन्हें सुल्तानपुर अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद आगे रेफर किया गया है.
ये भी पढ़ेंः खुशखबरी! इंदौर, भोपाल समेत 6 शहरों में इस महीने से चलेंगी ई-बसें, जानिए किराया
इन लोगों की हुई मौत
वहीं उन्होंने आगे बताताया कि हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान मोहनलाल कुरील (68), चंदा देवी (60), नरेंद्र चोपड़ा (30), सरिता खोलवाल (25), दो वर्षीय बच्ची तस्वी उर्फ चीनू और गाड़ी चालक सुनील के रूप में हुई है. इनमें से अधिकतर लोग इंदौर के रहने वाले थे और सभी अपने घर लौट रहे थे.
लोगों से खास अपील
बाड़ी एसडीओपी अदिति सक्सेना का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर घायलों को बाहर निकाला गया. हादसे की खबर से गांव और रिश्तेदारों में मातम पसरा हुआ है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि लंबी दूरी के सफर में ड्राइवर की सतर्कता का खास ध्यान रखें, ताकि ऐसे हादसों से बचा जा सके.
ये भी पढ़ेंः न लाइन का झंझट...न भागने की जरूरत, चंद सेंकड में बुक होगा जरनल टिकट, भोपाल से शुरुआत
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!