Guna: कलेक्टर की चेतावनी! सोशल मीडिया पर भूलकर भी की ये गलती तो खैर नहीं...
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2717175

Guna: कलेक्टर की चेतावनी! सोशल मीडिया पर भूलकर भी की ये गलती तो खैर नहीं...

MP News: गुना कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर भड़काऊं पोस्ट कर माहौल बिगाड़ने वालों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Guna- कलेक्टर
Guna- कलेक्टर

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना में शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव के जुलूस पर पथराव की घटना सामने आई है. जिसके बाद से सिंह भड़क गई. हिंसा वाले इलाके में अब शांति कगा माहौल है.  कलेक्टर और एसपी लगातार उस क्षेत्र सहित आसपास के क्षेत्र में नजर बनाए हुए हैं. वहीं, इस बीच गुना कलेक्टर किशोर कन्याल ने सोशल मीडिया पर भड़ाकाऊ पोस्ट डालने वालों को सख्त हिदायत दी है. उन्होंने कहा कि अगर कोई सोशल मीडिया पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगा उस पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

इसको लेकर गुना कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया है. जो कि 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा. कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, अगर कोई भी सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो, आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट कर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने कोशिश करता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जानिए क्या है आदेश
बता दें कि कलेक्टर किशोर कन्याल ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता ककी धारा 163 के तहत जिले में प्रतिबंधात्मक आदेश जारी कर दिया है ये आदेश आज 14 अप्रैल से 30 अप्रैल तक प्रभावी रहेगा, आदेश में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट की जाती है या फ़ॉरवर्ड, शेयर की जाती है, जिससे माहौल ख़राब हो तो उस व्यक्ति के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जायेगा. जारी आदेश के मुताबिक, फेसबुक, व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम सहित किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर धार्मिक, जातिगत या सामाजिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट, वीडियो, ऑडियो आदि शेयर, लाइक या फॉरवर्ड करना प्रतिबंधित किया गया है. 

अफवाहों पर ना दें ध्यान
कलेक्टर किशोर कन्याल ने लोगों से अपील की है कि आप शांति बनाये रखें, किसी की बह्कावे में ना आयें, किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान ना दें और जब तक पुष्टि ना हो सोशल मीडिया पर दिखने वाली किसी भी पोस्ट पर ना भरोसा करें और ना ही उसे फॉरवर्ड करे. कलेक्टर किशोर कुमार कुनियाल ने कहा शांति बनाए रखें कानून अपना काम कर रहा है आरोपियों पर कार्रवाई की जा रही है. शांति बनाए रखना हमारा पहला दायित्व है जो भी दोषी होगा उसको बक्सा नहीं जाएगा.

जानिए क्या है मामला
गौरतलब है कि गुना में हनुमान जन्मोत्सव की शोभायात्रा पर एक मस्जिद के सामने पथराव की घटना हुई, जिससे इलाके में तनाव फैल गया. यह घटना तब हुई जब जुलूस कर्नलगंज मार्ग से हटरोड राफ्ट की ओर जा रहा था. घटना समद चौक पर हुई, जहां भीड़ ने जुलूस पर हमला कर दिया, जिसमें कई लोग घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में 5 नामजद और 20 अज्ञात आरोपियों के खिलाफ दंगा, हत्या के प्रयास, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और मारपीट जैसे संगीन मामलों में केस दर्ज किया है. अब तक 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और मामले की जांच जारी है.

ये भी पढ़ें- प्रेम के आगे टूटी धर्म की दीवार! छत्तीसगढ़ में मुस्लिम लड़की बनी हिंदू लड़के की दुल्हन

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

 

TAGS

Trending news

;