Shahdol News-शहडोल में एक युवक ने चलती बाइक में आग लगा दी, इसके बाद वह बाइक से कूद गया. फिर कुछ देर तक युवक बाइक को जलते हुए देखता रहा और बाद में वहां से भाग गया.
Trending Photos
MP News-मध्यप्रदेश के शहडोल से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जिले के धनपुरी में अचानक से अफरा-तफरी का माहौल हो गया, जब एक युवक ने चलती बाइक में आग लगा दी. बाइक में आग लगाने के बाद युवक कुछ देर वहां रुका और फिर वहां से भाग गया. आगजनी की इस घटना में बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.
इस घटना के सामने आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, बुढ़ार की ओर आ रहा एक बाइक सवार शहर के टॉकीज रोड के पास पहुंचा, उसने बाइक को आग के हवाले कर दिया. इसके बाद युवक वहीं खड़ा हो गया और तमाशा देखता रहा. युवक तब तक वहां खड़ा था, जब तक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक नहीं हो गई. जब बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई तब युवक वहां से चला गया.
चलती बाइक में लगाई आग
स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक देखने से सनकी लग रहा था, उसने चलती बाइक में ही आग लगा दी. जब बाइक में आग लगी तो कूदकर भाग गया. फिर तसल्ली से बाइक के जलने का इंतजार करता रहा, जब उसे तसल्ली हो गई कि बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है, तब वहां से चला गया.
लोगों ने दरवाजे किए बंद
इधर, रिहायशी इलाके में बाइक को आगे के हवाले करने से अफरा-तफरी मच गई. डरे-सहमे लोग अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए. हालांकि, युवक ने बाइक में आग क्यों लगाई, इसका पता नहीं चल पाया है. कहीं बाइक चोरी की तो नहीं? फिलहाल, पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़ के बाद MP में मुठभेड़, पुलिस और नक्सलियों के बीच गोलीबारी में 2 नक्सली ढेर, हथियार बरामद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!