प्यार में नहीं देखी दूरी, किराया नहीं था तो बेच दी सोने की चेन...उड़कर विदिशा शादी रचाने पहुंची महिला!
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2721505

प्यार में नहीं देखी दूरी, किराया नहीं था तो बेच दी सोने की चेन...उड़कर विदिशा शादी रचाने पहुंची महिला!

Online Love Story: त्रिपुरा की एक महिला पिछले डेढ़ साल से स्नैपचैट पर प्रदीप से बात कर रही थी. बातचीत के दौरान दोनों के बीच प्यार गहराता गया. आखिरकार महिला ने सोने की चेन बेचकर अगरतला से विदिशा तक का सफर तय किया और वहां पहुंचकर आर्य समाज मंदिर में प्रदीप से शादी कर ली.

त्रिपुरा से विदिशा आकर प्रेमी से रचाई शादी
त्रिपुरा से विदिशा आकर प्रेमी से रचाई शादी

MP News: आज के दौर में हर चीज डिजिटल होती जा रही है, यहां तक कि रिश्ते भी ऑनलाइन बन रहे हैं. सोशल मीडिया के जरिए अब नए रिश्तों की शुरुआत कर रहे हैं. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया जब त्रिपुरा की एक महिला स्नेपचैट पर हुई पहचान के बाद दो बच्चों के साथ मध्य प्रदेश पहुंची और वहां एक युवक से शादी कर ली. डिजिटल दुनिया में शुरू हुई बातचीत ने प्यार का रूप ले लिया और हजारों किलोमीटर का सफर तय कर उन्होंने एक नई जिंदगी शुरू की.

त्रिपुरा की एक महिला ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से प्रदीप से स्नैपचैट पर बात कर रही थी. बातों ही बातों प्यार गहराया तो उसने इस सफर का फैसला किया. लेकिन सफर करने के लिए पैसे नहीं थे, तो सोने की चेन बेचकर फ्लाइट से अगरतला से कोलकाता पहुंची और फिर मालगाड़ी से भोपाल होते हुए विदिशा आई. यहां आकर आर्य समाज मंदिर में प्रदीप से शादी कर ली. 

'पहले पति के साथ नहीं रहूंगी'

महिला ने आगे बताया कि वह अपनी मर्जी से त्रिपुरा से विदिशा आई है. उसने आगे कहा कि अब अपने पहले पति के साथ नहीं रहना चाहती हूं. अब प्रदीप के साथ रहकर नई जिंदगी की शुरूआत करना चाहती है. वहीं इस मामले पर त्रिपुरा पुलिस का कहना है कि इस महिला के पहले पति ने FIR दर्ज कराई थी, जिसमें बताया गया है कि उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर ले जाया गया. जबकि महिला का साफ-साफ कहना है कि वह अपनी मर्जी से विदिशा आई है और प्रदीप के साथ रहना भी चाहती है.

ये भी पढ़ेंः सिर्फ मुस्लिम ही नहीं, यह समुदाय भी करता है मामा-बुआ के बच्चों से शादी, जानकर रह जाएंगे हैरान!

'हम दोनों ने शादी भी कर ली'

इसको लेकर प्रदीप से बातचीत की गई तो उसका कहना है कि स्नैपचैट पर बातचीत शुरू हुई थी, धीरे-धीरे जो प्यार में बदल गई. अब तो हम दोनों ने शादी भी कर ली. आगे बताते हुए कहा कि महिला के साथ बच्चे हैं, उनको भी स्वीकार कर लिया है. लेकिन जो बड़ी बेटी थी, उसे पहला पति त्रिपुरा अपने साथ ले गया और दो साल का बेटा महिला के साथ ही रहेगा. 

महिला अपनी मर्जी से आई ?

विदिशा महिला थाना से मिली जानकारी के मुताबिक महिला ने खुद थाने आकर प्रदीप के साथ शादी करने की बात कबूली. इसके अलावा, त्रिपुरा पुलिस के सामने भी यही बयान दिया कि वह अपनी मर्जी से यहां आई है और प्रदीप के साथ रहना चाहती है. महिला थाना प्रभारी उर्मिला ने बताया कि, महिला के बयान को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने उसे रोका नहीं.

ये भी पढ़ेंः 'भगवान से मेरी सीधी बातचीत है'...BJP विधायक ने मंच से किया दावा, जानिए और क्या कहा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;