Jhabua News: कलेक्टर नेहा मीणा की कार को डंपर ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़ी इनोवा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2859085

Jhabua News: कलेक्टर नेहा मीणा की कार को डंपर ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़ी इनोवा

MP News: झाबुआ में कलेक्टर नेहा मीणा की कार को एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे उनकी कार डिवाइडर पर चढ़ गई. इस हादसे में कलेक्टर बाल-बाल बच गईं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

 Jhabua News: कलेक्टर नेहा मीणा की कार को डंपर ने मारी टक्कर, डिवाइडर पर चढ़ी इनोवा

Jhabhua Collector Accident: मध्य प्रदेश के झाबुआ ज़िले में आज एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. बता दें कि कलेक्टर नेहा मीणा की सरकारी इनोवा कार को एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़बरदस्त थी कि उनकी कार डिवाइडर पर चढ़कर एक खंभे से टकरा गई. हालांकि इस हादसे में कलेक्टर नेहा मीणा बाल-बाल बच गईं. टक्कर के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया था. लेकिन झाबुआ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए चालक को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: MP में अब मुफ्त मिलेगा शव वाहन, CM मोहन यादव ने 148 वाहनों को दिखाई हरी झंडी

 

कलेक्टर नेहा मीणा की कार को डंपर ने मारी टक्कर
दरअसल, सोमवार सुबह जब झाबुआ कलेक्टर नेहा मीणा अपने सरकारी वाहन से ऑफिस जा रही थीं, तभी उनके सरकारी वाहन को पीछे से एक तेज़ रफ़्तार डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर इतनी ज़ोरदार थी कि गाड़ी डिवाइडर पर चढ़कर खंभे से टकरा गई. हादसे में उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई. स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें सुरक्षित बाहर निकाल लिया.

पुलिस ने दर्ज किया मामला
बताया जा रहा है कि कलेक्टर के वाहन को टक्कर लगने के बाद आसपास के लोग तुरंत मौके पर जमा हो गए और कलेक्टर को वाहन से सुरक्षित बाहर निकालने में मदद करने लगे. वहीं मौके पर भीड़ बढ़ती देख डंपर चालक वहां से फरार हो गया. हालांकि, पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए डंपर के बारे में जानकारी जुटाई और कुछ ही घंटों में आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल, डंपर को जब्त कर लिया गया है और चालक के खिलाफ लापरवाही से भारी वाहन चलाने की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. (सोर्स- टीवी 9)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;