MP Unique News: उज्जैन जिले के नागदा से एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसकी हत्या की सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची थी, वह युवक पुलिस को गांव में जिंदा मिला, पुलिस ने पूरे 1 घंटे में मामला सुलझा पाया.
Trending Photos
MP News: कई बार पुलिस को भी ऐसी जानकारी मिल जाती है, जिससे पुलिस भी मामले को सुलझाने में परेशान हो जाती है. ऐसा ही कुछ उज्जैन जिले के नागदा में हुआ है, जहां पुलिस को एक शख्स ने थाने में पहुंचकर जानकारी दी की उसके भाई की हत्या कर दी गई है, जिससे पुलिस तुरंत एक्टिव हुई और मौके पर पहुंची तो देखा जिसके हत्या की खबर उनके पास पहुंची थी वह तो जिंदा है. ऐसे में पुलिस करीब 1 घंटे तक परेशान होती रही, लेकिन 1 घंटे की जांच में ही उलझा हुआ यह पूरी तरह से सुलझ गया, तब कही जाकर पुलिस ने राहत की सांस ली.
शराब के नशे में दी थी जानकारी
दरअसल, मामला नागदा से करीब 15 किलोमीटर दूर बैरछा गांव का बताया जा रहा है. यहां रहने वाले मांगू सिंह ने गुरुवार की सुबह लगभग आठ बजे नागदा पुलिस थाने पहुंचकर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताया कि मेरे भाई पप्पूसिंह की हत्या हो गई है, जिसका सिर किसी ने तलवार से काट दिया है, इतना सुनते ही पुलिस हरकत में आ गई और तुरंत ही एसआई वीरेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में पुलिस फोर्स मांगू सिंह को अपने साथ बैठाकर घटनास्थल पर रवाना हुई, घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मांगू सिंह ने वह स्थान बताया जहां पप्पू सिंह सोया करता था, पप्पू मौके पर नहीं था. वहीं भारी पुलिस बल देखकर गांव के लोग भी मौके पर इक्कठे हो गए.
ये भी पढ़ेंः महिलाओं की मर्जी के बगैर नहीं कर सकते किचन में एंट्री, वर्ना तोड़ देती हैं अपनी रसोई
पप्पू सिंह जिंदा मौके पर पहुंचा
पुलिस मामले की जांच में जुटी थी, तभी पप्पू मौके पर पहुंचा तो पुलिस ने राहत की सांस ली, लेकिन पुलिस इस सोच में भी पड़ गई कि आखिरकार पप्पू के सगे भाई ने ही उसकी हत्या की झूठी जानकारी क्यों दी. जिसका समाधान गांव के लोगों ने किया. उन्होंने बताया कि मांगू सिंह, पप्पू सिंह और रामसिंह तीनों भाई हैं, जिनमें मांगू शराब का आदि है, पिछले कुछ दिनों से वह ज्यादा शराब का सेवन कर रहा था, जिससे उसका मानसिक संतुलन ठीक नहीं था, इसी के चलते उसने पुलिस को अपने ही भाई की हत्या की गलत जानकारी देकर परेशान कर दिया.
नागदा पुलिस को कैसे हुए यकीन
पुलिस ने बताया कि मांगू सिंह बार बार कहता रहा कि घटनाक्रम रात साढ़े दस बजे का है, यदि मैं झुठ बोल रहा हूं तो शनि मंदिर के कैमरे चैक कर लीजिए, जिस पर ग्रामीणों ने पुलिस को बताया शनि मंदिर पर कैमरे ही नहीं लगे हैं, इसके बाद पुलिस को पूरा मामला समझ में आया.
ये भी पढ़ेंः पड़ोसी युवक से था लव अफेयर, बेटी मांगती थी पैसे, गुस्से में दोनों की कर दी हत्या
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!