MP News: जबलपुर के रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय में एक गलती सामने आई है. RDVV ने बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के पेपर में रानी दुर्गावती के समाधि स्थल को मकबरा पूछा, जिससे लोगों में गुस्सा है.
Trending Photos
Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय एक बार फिर विवादों में है. इस बार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी सेकेंड ईयर के फाउंडेशन कोर्स के प्रश्नपत्र में बड़ी गलती सामने आई है. प्रश्न नंबर 42 में छात्रों से पूछा गया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां स्थित है, जबकि हकीकत यह है कि रानी दुर्गावती का समाधि स्थल है. प्रश्नपत्र में समाधि स्थल की जगह मकबरा शब्द का इस्तेमाल होने से छात्र भ्रमित हो गए और लोगों में आक्रोश फैल गया. इस गलती पर एनएसयूआई ने कड़ी आपत्ति जताई है.
यह भी पढ़ें: MP Board Result 2025 LIVE: जल्द खत्म होने वाला है 10वीं-12वीं के रिजल्ट का इंतजार, इन वेबसाइट पर कर सकेंगे चेक
पेपर में पूछा गया गलत सवाल
दरअसल, जबलपुर स्थित रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के बीएससी द्वितीय वर्ष के फाउंडेशन कोर्स के पेपर में रानी दुर्गावती की समाधि को मकबरा बता देने पर विवाद खड़ा हो गया. प्रश्न संख्या 42 में चार विकल्पों के साथ पूछा गया कि रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है. इस ऐतिहासिक गलती से छात्रों और संगठनों में आक्रोश फैल गया है. एनएसयूआई ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि वे पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि ऐसी गलती कैसे हुई.
समाधि की जगह मकबरा शब्द
बता दें कि छात्रों को दिए गए पेपर में रानी दुर्गावती का मकबरा कहां है, इस बारे में सवाल पूछा गया था. इसके लिए छात्रों को चार विकल्प दिए गए थे. (a) बरेला (जबलपुर) (b) बम्हनी (जबलपुर), (c) चारगुंवा (जबलपुर), (d) डंडई (जबलपुर). सवाल को देखकर छात्र कंफ्यूज में थे, क्योंकि प्रश्न में समाधि की जगह मकबरा शब्द लिखा था.
जनआस्था का अपमान
परीक्षा में पूछे गए इस सवाल से छात्र, सामाजिक संगठन और इतिहास प्रेमियों में रोष व्याप्त है. उनका कहना है कि रानी दुर्गावती जैसी वीरांगना को 'मकबरे' से जोड़ना न सिर्फ ऐतिहासिक तथ्य की अनदेखी है, बल्कि यह मातृशक्ति और जनभावनाओं का भी गहरा अपमान है.
यह भी पढ़ें: MP Gold Price Today: गिरावट के बाद आज स्थिर हैं सोने-चांदी के दाम, खरीदने से पहले जान लें रेट
विश्वविद्यालय का पक्ष:
वहीं रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय की परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर रश्मि टंडन ने मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रश्नपत्र में रानी दुर्गावती से जुड़े सवाल में 'मकबरा' शब्द का इस्तेमाल करना गंभीर भूल है. सभी जानते हैं कि वह समाधि स्थल है, मकबरा नहीं. इसके बावजूद यह चूक कैसे हुई, इसकी जांच की जा रही है.
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!