'2 लाख दो वरना टुकड़े-टुकड़े कर देंगे', महिला का रोता वीडियो देख पुलिस भी चौंकी, फिर जो हुआ खुलासा…
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2807298

'2 लाख दो वरना टुकड़े-टुकड़े कर देंगे', महिला का रोता वीडियो देख पुलिस भी चौंकी, फिर जो हुआ खुलासा…

MP News: जबलपुर में पुलिस ने एक अपहरण का पर्दाफाश किया है. लॉटरी में 4 लाख रुपए हारने के बाद महिला ने खुद के अपहरण का नाटक रचा. उसने अपने परिवार से 2 लाख रुपए मांगे.

 

'2 लाख दो वरना टुकड़े-टुकड़े कर देंगे', महिला का रोता वीडियो देख पुलिस भी चौंकी, फिर जो हुआ खुलासा…

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां लॉटरी जीतने के नाम पर 4 लाख रुपये की ठगी के बाद एक महिला ने खुद के अपहरण का नाटक रच दिया. दरअसल ये महिला 26 अप्रैल को घर से निकली और वापस नहीं लौटी. कुछ दिन बाद परिवार को विदेशी नंबर से एक वीडियो भेजा गया, जिसमें महिला रोती-बिलखती नजर आ रही थी और धमकी दी गई कि अगर 2 लाख रुपये नहीं दिए तो उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े कर दिए जाएंगे. परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो चौंकाने वाला खुलासा हुआ.

यह भी पढ़ें: सोनम जिससे घंटों बात करती थी वो कोई और नहीं बल्कि...हो गया खुलासा, सुनकर यकीन नहीं होगा

 

अचानक गायब हो गई थी महिला
दरअसल, यह पूरा मामला जबलपुर के बरगी इलाके का है. यहां 26 अप्रैल को एक महिला घर से निकली और काफी दिनों तक वापस नहीं लौटी. कई दिनों तक कोई जानकारी न मिलने पर परिजनों ने बरगी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पूरी कहानी चौंकाने वाली मोड़ पर आ गई.

महिला ने खुद रची अपहरण की साजिश
जांच में पता चला कि लॉटरी जीतने का लालच देकर महिला से 4 लाख रुपए ठगे गए. ठगी के बाद महिला अचानक गायब हो गई. कुछ दिन बाद परिवार को एक वीडियो मिला, जिसमें महिला रोती-बिलखती नजर आ रही थी. साथ ही एक कॉल में धमकी दी गई कि अगर 2 लाख रुपए नहीं दिए गए तो महिला की हत्या कर दी जाएगी और उसके शव के टुकड़े बरगी और जबलपुर के जंगलों में फेंक दिए जाएंगे.  फिर परिवार ने पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद मामले की गहन जांच शुरू की गई.

अब जानिए पूरा मामला
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि उसके मोबाइल पर एक अनजान कॉल आया था. कॉल करने वाले ने दावा किया कि उसकी करोड़ों की लॉटरी लगी है और उसे इनाम में सोना-चांदी मिलेगा. महिला इस झांसे में आ गई और लगातार कॉल करने वाले के संपर्क में रहने लगी. कुछ दिन बाद कॉल करने वाले ने नया झांसा देते हुए कहा कि उसे सोने के साथ पकड़ा गया है और अगर महिला ने पैसे नहीं भेजे तो उसे भी गिरफ्तार होना पड़ेगा. डर और दबाव में आकर महिला ने ठग के बताए अनुसार अलग-अलग खातों में 4 लाख रुपये भेज दिए.

मानसिक तनाव में आ गई
महिला ने आगे बताया कि पैसा समाप्त हो जाने के बाद महिला मानसिक तनाव में आ गई और खुद के अपहरण का नाटक रच डाला. उसने रोते-बिलखते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया और उसे उसी ठग को भेज दिया. ठग ने उस वीडियो को महिला के परिजनों को भेजकर धमकी दी कि अगर दो लाख रुपए नहीं दिए गए, तो महिला को मारकर उसके टुकड़े कर दिए जाएंगे.  

यह भी पढ़ें: MP पुलिस में पहली बार 5 दिन में 10482 ट्रांसफर, SI से आरक्षक तक धड़ाधड़ तबादले, क्यों हुई इतनी बड़ी सर्जरी

 

दिल्ली से महिला बरामद
फिलहाल परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने लोकेशन पता की और एक टीम दिल्ली भेजी गई. वहां से महिला को बरामद कर 17 जून को जबलपुर लाया गया. महिला को उसके परिजनों को सौंप दिया गया है. (सोर्स- दैनिक भास्कर)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;