Chhattisgarh Breaking News: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में अचानक से खराबी आने की बात सामने आई है, उनका हेलीकॉप्टर रायपुर से उड़ान नहीं भर पाया है.
Trending Photos
CM Vishnudeo Sai: रायपुर में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की बात सामने आई है. सीएम साय का हेलीकॉप्टर उड़ान नहीं भर पाया है. हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी की संभावना बताई जा रही है. बता दें कि सीएम साय सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर में सवार हो गए थे. हेलीकॉप्टर स्टार्ट तो हो गया था, लेकिन उड़ान नहीं भर पाया. मुख्यमंत्री के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंहदेव और भाजपा क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल भी मौजूद थे, सभी रवाना ही होने वाले थे.
तकनीकी खराबी की संभावना
बताया जा रहा है कि सीएम विष्णुदेव साय अपनी तय रूटीन के हिसाब से बीजेपी नेताओं के साथ रायपुर से सारंगढ़-बिलाईगढ़ के लिए रवाना होने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठ चुके थे, लेकिन स्टार्ट होते ही हेलीकॉप्टर में दिक्कत आई और वह उड़ान नहीं भर पाया, ऐसे में नियमों के हिसाब से तुरंत ही सीएम साय समेत सभी नेताओं को हेलीकॉप्टर से नीचे उतार लिया गया. बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर में कुछ तकनीकी समस्या है, जिसके चलते वह उड़ान नहीं भर पाया. बता दें कि सीएम साय को सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल होना था. सभी नेताओं को हेलीकॉप्टर से उतारने के बाद तकनीकी टीम मामले की जांच कर रही है.
सीएम साय बाय रोड रवाना
सीएम विष्णुदेव साय हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने के बाद बाय रोड कार से सारंगढ़-बिलाईगढ़ के दौरे पर रवाना हो गए हैं. उनके साथ बीजेपी के अध्यक्ष किरणदेव सिंह और संगठन के नेता अजय जामवाल भी रवाना हो गए हैं. वहीं हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आने की समस्या के बाद रायपुर जिले के कलेक्टर और एसएसपी भी हेलीपैड पर पहुंच गए थे. बताया जा रहा है कि करीब आधे घंटे के इंतजार के बाद भी जब हेलीकॉप्टर ठीक नहीं हो पाया तो मुख्यमंत्री अन्य नेताओं के साथ बाय रोड सारंगढ़ के लिए रवाना हुए हैं.
रायपुर में कल दो फ्लाइट में भी आई थी तकनीकी खराबी
इससे पहले कल राजधानी रायपुर में दो फ्लाइट में भी तकनीकी खराबी सामने आई थी. दिल्ली से रायपुर आई एक फ्लाइट काफी देर तक रनवे पर ही फंसी रही थी. क्योंकि विमान में तकनीकी खराबी की वजह से दरवाजा नहीं खुल रहा था. इसके अलावा एक और फ्लाइट में तकनीकी खराबी होने की बात सामने आई थी. बताया जा रहा है कि फिलहाल मौसम में भी उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है, जिससे हवाई उड़ानों में समस्याएं आ रही हैं. छत्तीसगढ़ में भी मानसून एक बार फिर से एक्टिव हो गया है, जिससे कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना बन रही है.
ये भी पढ़ेंः धान बेचने से पहले किसानों के लिए आई नई शर्त, नहीं किया तो अटक जाएगा पैसा
मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!