Sushasan Tihaar: छत्तीसगढ़ में सीएम विष्णुदेव साय खुद सुशासन तिहार कार्यक्रम के तहत फीडबैक ले रहे हैं. वह अचानक ग्रामीणों के बीच पहुंचे और चौपाल लगाकर उन्होंने पूरा फीडबैक लिया.
Trending Photos
Chhattisgarh News: सीएम विष्णुदेव साय ने छत्तीसगढ़ में सुशासन तिहार कार्यक्रम का तीसरा चरण शुरू कर दिया है, जिसके तहत वह खुद ग्राउंड जीरों पर उतर गए हैं. सीएम साय अचानक से बेमेतरा जिले के ग्राम- सहसपुर पहुंचे और यहां ग्रामीणों के बीच चौपाल लगाकर फीडबैक लिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि मैं आप लोगों के बीच आपकी दुख-तकलीफ जानने आया हूं, ग्राम- सहसपुर में मुख्यमंत्री के आने की कोई पूर्वयोजना नहीं थी, ऐसे में जब गांव में सहसा हेलीकॉप्टर की आवाज आई तो सब अचंभित रह गए. ग्रामीणों ने खुशी में कहा- राम-राम जी गा मुख्यमंत्री जी ! और सदाबहार फूल की माला और चंदन-आरती के साथ उनका स्वागत किया गया.
बरगद की छांव में लगी मुख्यमंत्री की चौपाल
मुख्यमंत्री ने सहसपुर गांव में ग्रामीणों से पुराने बरगद की छांव में खाट पर बैठ संवाद किया, उन्होंने लोगों से शासन की योजनाओं प्रधानमंत्री आवास योजना, महतारी वंदन योजना, नल जल योजना, धान खरीदी, स्कूल में बच्चों की शिक्षा सहित अन्य योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली. सीएम ने कहा कि हमारी सरकार को अभी डेढ़ साल हुए हैं, इस अवधि में हमने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की कई गारंटी की पूरा किया है. सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट में हमने 18 लाख आवास को स्वीकृति दी, किसानों को 2 साल का बकाया बोनस दिया. 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से धान खरीदी भी की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः न कश्मीर...न हिमाचल, अब छत्तीसगढ़ में भी उगेगा सेब, 43°C में इस किसान ने लगाई नर्सरी
सीएम साय ने कहा कि सुशासन तिहार का ये तीसरा चरण है, शुरुआती चरणों में लोगों से उनकी समस्याओं के सम्बंधित आवेदन लिए गए, इन आवेदनों का अधिकारियों द्वारा लगातार निराकरण किया जा रहा है. अब मैं स्वयं आप सभी के बीच सरकार के अधिकारियों के साथ पहुंचा हूं ताकि आप सीधे मुझतक अपनी बात रख पहुंचा सकें. मुख्यमंत्री के चौपाल में महतारी वंदन से मिल रही सहायता पर पूनम साहू ने अपनी बात रखी, मुख्यमंत्री ने पूनम को थमाया माइक, पूनम ने कहा परिवार और बच्चों की जरूरतों को पूरी करने में मिलती है बड़ी मदद। हर माह नियमित मिलती है महतारी वंदन योजना की राशि है.
सहसपुर ग्राम पंचायत में सीएम साय ने की घोषणाएं
मुख्यमंत्री ने सहसपुर में ग्रामीणों से बरगद के नीचे खाट पर बैठकर संवाद किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर गांव के हायर सेकेंडरी स्कूल के लिए नए भवन को स्वीकृति दी, साथ ही उन्होंने 13 वीं-14 वीं शताब्दी में फणी नागवंशी राजाओं द्वारा निर्मित शिव मंदिर व हनुमान मंदिर परिसर के सौंदर्यीकरण की घोषणा की. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करेंगे. महाशिवरात्रि के मेले में मैं खुद आऊंगा. मुख्यमंत्री ने सहसपुर में 33 केव्ही विद्युत सब स्टेशन की भी घोषणा की है, इन योजनाओं से ग्रामीण खुश नजर आए.
ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ में शुरू होगा 'सुशासन तिहार' का तीसरा चरण, CM साय जनता से करेंगे संवाद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!