Chhattisgarh Crime News: राजधानी रायपुर में नशेड़ी लड़कियों का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला है. जहां नशे में टूल लड़कियों ने जमकर गाली-गलौज और चाकूबाजी की. इस दौरान सोसाइटी अध्यक्ष का सिर भी फोड़ दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला....
Trending Photos
Raipur Viral News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक बार फिर पापा की परियों का तांडव देखने को मिला है. जहां युवकों संग नशे करने के बाद लड़कियों ने जमकर उत्पात मचाया. यही नहीं लड़कियों ने सोसाइटी अध्यक्ष के साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया. इस दौरान चाकूबाजी कर सोसाइटी अध्यक्ष का सिर फोड़ दिया. पुलिस ने आरोपी लड़कियों की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया है.
जानिए पूरा मामला
दरअसल, यह पूरा मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है. जहां नशे में टूल लड़कियों ने सोसाइटी अध्यक्ष के साथ गुंडागर्दी की. नशेड़ी लड़कियों ने न सिर्फ सोसाइटी अध्यक्ष के साथ मारपीट की. बल्कि इस दौरान उनके घर और कार में जमकर तोड़-फोड़ की. आरोपी लड़कियों की पहचान किरण सिंह राजपूत और रेशमा किरण के रूप में हुई है. जिसने नशे में जमकर उत्पात मचाया. फिलहाल दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
CG News : रायपुर में फिर चाकूबाजी ! मारपीट और तोड़फोड़ का वीडियो वायरल#CGNews #Raipur #CrimeNews #LatestNews #ZeeMPCG
For More Updates: https://t.co/P88PaotS7O pic.twitter.com/KE5cst578S
— Zee MP-Chhattisgarh (@ZeeMPCG) June 29, 2025
दोनों तरफ से मामला दर्ज
फिलहाल दोनों तरफ से थाने में मामला दर्ज किया गया है. . पुलिस ने आरोपी युवतियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. वहीं दोनों पक्षों के शिकायत के आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर रही है. इसके बाद क्या सही है और क्या गलत उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सोसाइटी अध्यक्ष पर भी गाली-गलौज का आरोप
सोसाइटी अध्यक्ष राजेश सिंह का आरोप है कि गैलेक्सी आईलैंड सोसाइटी में युवकों के साथ नशा करने के बाद लड़कियों ने उत्पात मचाया. इस दौरान राजेश सिंह के चेहरे पर चाकू मारने का भी आरोप है. वहीं, आरोप यह भी है कि इस घटना से राजेश सिंह ने भी महिलाओं के साथ गाली-गलौज की थी. फिलहाल पुलिस दोनों पक्ष के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर रही है.
रिपोर्ट- सत्य प्रकाश, जी मीडिया रायुपर
ये भी पढ़ें- धीरेंद्र शास्त्री को लेकर अखिलेश यादव का विवादित बयान, बोले किसी की हैसियत है क्या जो...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!