Naxal Update: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, अमित शाह के दौरे पर 86 नक्सलियों का सरेंडर, कई हार्डकोर भी शामिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2706660

Naxal Update: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, अमित शाह के दौरे पर 86 नक्सलियों का सरेंडर, कई हार्डकोर भी शामिल

86 Naxalites Surrender: अमित शाह के दौरे के बीच नक्सलिोयं के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है. तेलंगाना में एक साथ 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली छत्तीसगढ़ की घटनाओं में भी शामिल रहे हैं. 

Naxal Update: नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी सफलता, अमित शाह के दौरे पर 86 नक्सलियों का सरेंडर, कई हार्डकोर भी शामिल

Amit Shah in Chhattisgarh: आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह बस्तर के दौरे पर हैं. इस बीच कई बड़े नक्सलियों का आत्मसमर्पण जारी है. जानकारी के मुताबिक, आज छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के करीब 86 नक्सलियों ने सरेंडर किया है.  जिनमें 66 पुरुष और 20 महिलाएं शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आत्समर्पण करने वाले इन नक्सलियों में कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. 

नक्सलियों में भय
दरअसल, आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है. उनका दावा है कि देश से 31 मार्च 2026 से पहले नक्सवाद पूरी तरह खत्म हो जाएगा. इसका असर भी देखने को मिल रहा है. जवान आए दिन नक्सलियों को खत्म कर रहे हैं. नक्सलियों में पूरी तरह भय का माहौल है. यही वजह कि आए दिन बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर कर रहे हैं. आज जब गृह मंत्री शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर है. इस बीच भद्राद्रि कोतागुडेम मल्टी जोन-1 के आईजी चंद्रशेखर रेड्डी के सामने कोठागुडेम के हेमचंद्रपुरम पुलिस मुख्यालय में आत्मसमर्पण किया. तेलंगाना सरकार के 'ऑपरेशन चेयुथा' कार्यक्रम के तहत आत्मसमर्पण करने वालों को 25 हजार रुपये की तत्काल सहायता दी गई है.

छत्तीसगढ़ की घटनाओं में शामिल रहे हैं नक्सली
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बस्तर दौरे के बीच छत्तीसगढ़ के 86 नक्सलियों ने तेलंगाना में सरेंडर कर दिया है. इसमें कई हार्डकोर नक्सली भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में कई छत्तीसगढ़ की कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं. एक साथ 86 नक्सलियों का सरेंडर करना नक्सलवाद के खिलाफ इसे सुरक्षा बलों की बड़ी सफलता मानी जा जा रही है.

दंतेवाड़ा पहुंचे शाह
चैत्र नवरात्रि के अवसर पर दंतेवाड़ा जिले के दौरे पर पहुंचे अमित शाह ने बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी की पूजा अर्चना की. उन्होंने देश और प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की. इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और विजय शर्मा सहित कई मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे.

ये भी पढ़ें- 'अगली चैत्र नवरात्रि तक लाल आतंक हो जाएगा खत्म'...नक्सलियों के गढ़ में गरजे अमित शाह, कही ये बड़ी बात

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;