छत्तीसगढ़ में मिला पुराने रायपुर का रहस्यमयी टीला! कलचुरी काल से जुड़ा है इतिहास
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2701300

छत्तीसगढ़ में मिला पुराने रायपुर का रहस्यमयी टीला! कलचुरी काल से जुड़ा है इतिहास

Raipur News: छत्तीसगढ़ के रायपुर में पुराने रायपुर शहर का प्रमाण मिला है. जिसमें कलचुरी काल से जुड़े अवशेष मिले हैं. बताआ जा रहा है कि इसी स्थान पर रायपुर शहर बसा हुआ था. हालांकि, इसको लेकर अभी स्पष्ट नहीं कि यह अवशेष कब के हैं और क्या यहां पुराना शहर था या नहीं?

छत्तीसगढ़ में मिला पुराने रायपुर का रहस्यमयी टीला! कलचुरी काल से जुड़ा है इतिहास

Discovery in Raipur: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के महादेव घाट स्थित एक निजी जमीन में पुरातत्व अवशेष मिले हैं. जमीन के मालिक द्वारा भूमि को समतल किया जा रहा था, तभी लगभग एक हजार साल पुराने अवशेष सामने आए. पिछले 15 दिनों से भूमि को समतल करने का काम जारी था. 'ज़ी मीडिया' के संवाददाता राजेश निषाद ने इस घटना का खुलासा किया, जिसके बाद पुरातत्व विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थल का निरीक्षण किया. निरीक्षण में कई महत्वपूर्ण अवशेष मिले हैं.

कलेक्टर को निर्देश देने के बाद शुरू होगा सर्वे
संस्कृति और पुरातत्व विभाग के उप संचालक डॉ. प्रताप पारेख ने बताया कि निजी भूमि पर पुरातत्व अवशेष मिले हैं. ऐसा प्रतीत होता है कि इस स्थान पर कभी रायपुर शहर बसा हुआ था. चूंकि यह एक निजी भूमि है, इसलिए रायपुर कलेक्टर को इसकी जानकारी दी जाएगी, जिसके बाद सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा.

मिल रहे कलचुरी कालीन अवशेष
पुरातत्वविद प्रभात ने बताया कि यहां मिले अवशेष कलचुरी काल के हैं. इनमें अनेक मिट्टी के बर्तन, सिलबट्टे और पत्थर शामिल हैं. इस स्थान को एक टीले के रूप में देखा जा सकता है, क्योंकि यह खारुन नदी के तट पर स्थित है. प्राचीन काल में लोग नदियों के किनारे ही अपनी बस्तियां बसाते थे. इसलिए, ये अवशेष निश्चित रूप से महत्वपूर्ण हैं.

यह खोज क्यों है महत्वपूर्ण?

इतिहास का पुनर्लेखन: यह खोज रायपुर के इतिहास को फिर से लिखने में मदद कर सकती है, क्योंकि यह क्षेत्र में कलचुरी काल की उपस्थिति का प्रमाण प्रदान करती है.

पर्यटन को बढ़ावा: यह खोज क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा दे सकती है, क्योंकि यह पर्यटकों को आकर्षित करने वाला एक नया ऐतिहासिक स्थल प्रदान करती है.

प्राचीन सभ्यता की जानकारी: यह प्राचीन सभ्यता के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान कर सकता है और रायपुर के इतिहास को बेहतर ढंग से समझने में मदद कर सकता है.

सामने आ सकती हैं इतिहास से जुड़ी जानकारी
पुरातत्व विभाग को इस स्थल की सावधानीपूर्वक खुदाई और अध्ययन करना चाहिए ताकि इन अवशेषों के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त की जा सके। इससे रायपुर और छत्तीसगढ़ के इतिहास के बारे में कई नई बातें सामने आ सकती हैं.

ये भी पढ़ें- आदिवासियों के रंग में रंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया, खुद बजाई बैंड, फिर जमकर लगाए ठुमके; देखिए

रिपोर्ट-  राजेश निषाद, जी मीडिया रायपुर

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;