Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अब उन्नत ट्रांसफॉर्मर बनेंगे, क्योंकि साय सरकार को 300 करोड़ से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव आए हैं, जिसमें यह भी शामिल किया गया है.
Trending Photos
CM Vishnudeo Sai: विकसित भारत के सपने को साकार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ एक और बड़ी छलांग लगाने जा रहा है, देश की प्रतिष्ठित कंपनी करमवीर इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड ने रायपुर में अत्याधुनिक ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई स्थापित करने का प्रस्ताव मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सामने पेश किया था, इस इकाई में 300 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया जाएगा, जिससे छत्तीसगढ़ का नाम देश के सबसे बड़े ट्रांसफॉर्मर निर्माण केंद्रों में शामिल हो जाएगा, जिसे छत्तीसगढ़ के लिए बड़ी छलांग माना जा रहा है. क्योंकि रायपुर में यह निवेश होने से बड़ा फायदा होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
सीएम साय ने किया स्वागत
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने निवेश प्रस्ताव का स्वागत करते हुए कहा 'हमारा लक्ष्य है कि छत्तीसगढ़, विकसित भारत 2047 के निर्माण में एक मजबूत स्तंभ बने, यह निवेश सिर्फ एक औद्योगिक इकाई नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ की तकनीकी क्षमता और आत्मनिर्भरता की दिशा में एक मजबूत कदम है. राज्य सरकार इस परियोजना को हरसंभव सहायता प्रदान करेगी. बैठक में प्रस्तावित परियोजना की रूपरेखा, निवेश संभावनाएं और रोजगार सृजन के आयामों पर विस्तार से चर्चा हुई। कंपनी की तरफ से बताया कि यह यूनिट तकनीकी दृष्टि से देश की सबसे उन्नत ट्रांसफॉर्मर निर्माण इकाई होगी, जो भविष्य में ऊर्जा क्षेत्र की ज़रूरतों को पूरा करने में मील का पत्थर साबित होगी.
ये भी पढ़ेंः बड़े राज्यों को पीछे छोड़ टॉप 5 में पहुंचा छत्तीसगढ़! 3.6 लाख लोगों का फ्री में इलाज
बिजली के क्षेत्र में मिलेगी गति
यह परियोजना राज्य में बिजली क्षेत्र के आधुनिकीकरण, स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार, और उद्योग आधारित विकास को गति देगी. विशेष रूप से यह पहल 'मेक इन छत्तीसगढ़' के नारे को मजबूती देती है, जहां अब अत्याधुनिक तकनीक से बने ट्रांसफॉर्मर पूरे देश को रोशन करने का कार्य करेंगे, जो छत्तीसगढ़ के लिए उपयोगी साबित होगी, क्योंकि रायपुर में यह प्लांट लगने से रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के लोगों को रोजगार भी मिलेगा.
रायपुर में जल्द ही इस प्लांट पर काम शुरू हो सकता है, क्योंकि सरकार की तरफ से प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया है, ऐसे में यह छत्तीसगढ़ के लिए बड़ा निवेश भी माना जा रहा है, जिस पर काम किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः Chhattisgarh Biggest Railway Station: छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा रेलवे स्टेशन कौन-सा है?
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!