Preparation for Nagpanchami in Nagchandreshwar Temple: विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर का पट सोमवार को खोला जाएगा. इस दौरान यहां अटूट भीड़ उमड़ेगी. जिसको लेकर सुरक्षाकर्मियों ने एयरोब्रिज पर कूदफांद कर उसकी मजबूती चेक की.
Trending Photos
Preparation for Nagpanchami in Mahakal Temple Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर में आने वाले नागपंचमी पर्व पर लाखों श्रद्धालु नागचंद्रेश्वर मंदिर के दुर्लभ दर्शन करेंगे. इस भीड़ को सुचारु रूप से नियंत्रित करने और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए महाकाल मंदिर प्रबंध समिति ने विशेष तैयारियों का हिस्सा बनते हुए विश्राम धाम से शिखर तक जाने वाले पुल की मजबूती का परीक्षण कराया.
सबसे खास बात रही कि परीक्षण का तरीका बेहद दिलचस्प और व्यावहारिक रहा. करीब 300 सुरक्षाकर्मियों को पुल पर एक साथ खड़ा किया गया और उनसे चलने, कूदने व हलचल करने जैसी गतिविधियां कराई गईं. इस पूरी कवायद का मकसद यह था कि पुल की क्षमता और मजबूती को वास्तविक भीड़ के दबाव के आधार पर परखा जा सके.
ये अधिकारी रहें मौजूद
इस दौरान मंदिर प्रबंध समिति के डिप्टी कलेक्टर एवं उपप्रशासक एस. एन. सोनी, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री गौतम अहिरवार, सहायक प्रशासक शिवकांत पाण्डेय, देवेंद्र परमार, मूलचंद जूनवाल, विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी जयंत राठौर, सुरक्षा प्रभारी अनुराग चौबे समेत अन्य जिम्मेदार अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. महाकाल मंदिर प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि नागपंचमी पर जब श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ेगी, तब पुल पूरी तरह सुरक्षित और भरोसेमंद साबित हो और किसी प्रकार की अनहोनी ना हो.
कब है नागपंचमी?
महाकालेश्वर मंदिर में इस साल 29 जुलाई को नागपंचमी पर्व मनाया जाएगा. महाकालेश्वर मंदिर में स्थित श्री नागचंद्रेश्वर मंदिर में सिर्फ नागपंचमी पर दर्शन होते हैं. इस बार मंदिर के पट सोमवार रात 12 बजे खुल जाएंगे. इस दौरान दर्शन का सिलसिला 29 जुलाई की रात 12 बजे तक लगातार जारी रहेगा. इस दौरान नागचंद्रेश्वर भगवान के दर्शन के लिए अटूट भीड़ होती है. भीड़ को देखते हुए कुछ वर्ष पहले मंदिर तक पहुंचने के लिए एयरो ब्रिज का निर्माण किया गया है. जिसके मजबूती को परखा गया.
रिपोर्ट- अनिमेष सिंह, Z मीडिया, उज्जैन
ये भी पढ़ें- Mahakal Temple: कब है नागपंचमी? जानिए किस दिन खुलेगा उज्जैन का नागचंद्रेश्वर मंदिर
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!