Betul Bullock Cart Video: अजब एमपी में गजब विकास! बैतूल में दिखी बैलगाड़ी वाली एंबुलेंस, पटवारी ने शेयर किया वीडियो
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2858148

Betul Bullock Cart Video: अजब एमपी में गजब विकास! बैतूल में दिखी बैलगाड़ी वाली एंबुलेंस, पटवारी ने शेयर किया वीडियो

Betul News: मध्य प्रदेश की चिचौली विकासखंड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा रहा है कि एक महिला प्रसव से पीड़ित है, उसे बैलगाड़ी में बैठाकर नदी को पार कराया जा रहा है. इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं. 

बैतूल में दिखी बैलगाड़ी वाली एंबुलेंस
बैतूल में दिखी बैलगाड़ी वाली एंबुलेंस

Betul Viral News:  मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के ग्रामीण इलाकों में विकास के दावों की पोल एक बार फिर से खुल गई है. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीण अपनी जान जोखिम में डालने को मजबूर हो रहे हैं. ताजा मामला चिचौली विकासखंड का बताया जा रहा है. जहां पर एक महिला प्रसव पीड़ा से पीड़ित थी. उस दौरान महिला को ग्रामीणों ने एक बैलगाड़ी में बैठाकर उफनती नदी भाजी को पार कराया है.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अब इस मुद्दे पर सियासत भी तेज हो गई है. कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने भी इस वीडियो को शेयर करते हुए सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि यह उदाहरण बताता है, कि ग्रामीण इलाकों में विकास अब भी सिर्फ कागजों पर है.

यहां क्लिक कर देखें वीडियो
जीतू पटवारी ने फेसबुक पर लिखा है कि "ये बैतूल में घोड़ाडोंगरी विधानसभा के चिचोली क्षेत्र का दृश्य है! भांजी नदी पार करने की यह मजबूरी, क्या मजबूत नेतृत्व की पहचान है? यदि हां - तो हेमंत जी कहां हैं? यदि नहीं - तो खंडेलवाल जी क्यों है?". उन्होंने आगे लिखा कि "आंदोलन करके थक गई जनता पूछ रही है, क्या अब BJP Madhya Pradesh के प्रदेश अध्यक्ष की सुनवाई भी नहीं होती है?" 

ग्रामीणों को भारी दिक्कतें
बता दें कि भाजी नदी पर आज तक कोई पुल नहीं बना है, जिसकी वजह से ग्रामीणों को हर बारिश के मौसम में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इलाके के लोग कई बार पुल बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन और चक्का जाम तक कर चुके हैं, लेकिन अब तक उन्हें केवल आश्वासन ही मिले हैं. (रिपोर्टः रूपेश कुमार/ बैतूल)

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;