MP News: नीति आयोग की लिस्ट में नंबर वन पर दमोह, तेंदूखेड़ा ब्लॉक भी देशभर में अव्वल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2857949

MP News: नीति आयोग की लिस्ट में नंबर वन पर दमोह, तेंदूखेड़ा ब्लॉक भी देशभर में अव्वल

Damoh News: नीति आयोग के आकांक्षी जिलों की लिस्ट में मध्य प्रदेश के दमोह को पहला स्थान मिला है. यही नहीं दमोह जिले के तेंदूखेड़ा ब्लॉक को भी देशभर में सर्वक्षेष्ठ का खिताब मिला है. दमोह जिले ने आयोग के संपूर्णता अभियान में गोल्ड मेडल हासिल किया है.

 नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में दमोह ने मारी बाजी
नीति आयोग के आकांक्षी जिलों में दमोह ने मारी बाजी

Niti Aayog Report: भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा घोषित किये गए आकांक्षी जिलों में शामिल एमपी के दमोह जिले ने आयोग के संपूर्णता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और गोल्ड मेडल हासिल किया है, इस अभियान में न सिर्फ जिले की अव्वल स्थिति रही. बल्कि देश भर के चिन्हित ब्लॉक्स में इसी जिले के तेन्दूखेड़ा ब्लाक ने सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया और नम्बर एक का खिताब हासिल किया है.

दरअसल, भारत सरकार के नीति आयोग ने देश के पिछड़े जिलों में शामिल जिलों में विकास कार्यों और स्तर में सुधार के लिए विशेष अभियान चलाया है, संपूर्णता अभियान के तहत इन जिलों में कृषि स्वस्थ्य, शिक्षा और महिला बाल विकास विभागों के कामकाज को और मजबूत बनाने के लिए 6 इंडीकेटर्स दिए गए और इन विभागों को इन्ही इंडीकेटर्स के तहत अपना प्रदर्शन करना था.

जानिए कैसे मिली उपलब्धि
दमोह जिले में इनके मानकों के तहत काम किये गए और आयोग ने दमोह जिला और तेन्दूखेड़ा ब्लाक के कामों को बेहतरीन माना और जिले को ये दोहरी उपलब्धि मिली है. कलेक्टर सुधीर कोचर ने बताया कि आयोग के अभियान में भर तरह से अमले को लगाया गया और उसके अच्छे परिणाम सामने आए हैं. 

जल्द बदलेगी जिले की तस्वीर
वहीं, तेन्दूखेड़ा जनपद के सीईओ मनीष बागरी के मुताबिक को दिशा निर्देश मिले थे. उन्हें गम्भीरता से लिया गया और क्षेत्र में विभिन्न विभागों की लगातार मॉनिटरिंग की गई और ये स्थान मिला है. अधिकारियों के मुताबिक अभी ये क्रम जारी रहेगा और जल्दी ही जिले की तस्वीर बदलेगी.

रिपोर्ट- महेंद्र दुबे, जी मीडिया दमोह

ये भी पढ़ें- MP Weather Update: एमपी में मानसून का ब्रेक फेल, ग्वालियर-चंबल समेत इन जिलों में अनलिमिटेड बारिश का अलर्ट जारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;