Mumbai News: मुंबई के मानखुर्द में एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके पिटबुल डॉग ने एक 11 साल के बच्चे पर अटैक किया था. जब कुत्ता अटैक कर रहा था तो वह बैठकर तमाशा देख रहा था.
Trending Photos
Mumbai News: अक्सर देखा जाता है कि सड़कों पर कुछ कुत्ते भटकते रहते हैं. ये कुत्ते सड़क पर आने- जाने वालों पर अटैक भी कर देते हैं. इन कुत्तों के अलावा पालतू कुत्ते भी लोगों को नुकसान पहुंचाते हैं. मुंबई से भी ऐसा ही एक दंग करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बच्चा ऑटो- रिक्शा में खेल रहा था इसी दौरान एक व्यक्ति के पिटबुल कुत्ते ने उस पर अटैक किया, जिस समय कुत्ता अटैक कर रहा था उसका मालिक वहीं पर बैठा था और वह हंस रहा था. अब 11 साल के लड़के पर हमला करने के आरोप में इस युवक को गिरफ्तार किया है.
क्या है पूरा मामला
पूरा मामला मुंबई के मानखुर्द का है. यहां पर एक व्यक्ति का पिटबुल कुत्ता एक 11 साल के बच्चे पर ऑटो में हमला कर रहा था, बगल की सीट पर बैठा सोहेल हसन खान का व्यक्ति उसे हटाने के बजाय हंस रहा था. कुत्ते ने बच्चे को काटा भी, उस पर अटैक करने का वीडियो भी सामने आया है. जिसमें ये भी देखा जा सकता है कि बच्चा किसी तरह से जान बचाकर ऑटो से नीचे उतरता है और वहां से दौड़ते हुए भागता है हालांकि उसके पीछे- पीछे कुत्ता भी भागता है. वीडियो में इस पूरी घटना को देखा जा सकता है.
Kutte (Pet Dog) se Masoom Bachche ko darana, Mazak Masti karna Mehnga pada,
Mumbai -Mankhurd ka mamla, FIR darj - Video Viral pic.twitter.com/fKu2L8PFhF— Irshad (@IrshadMumbaikar) July 20, 2025
वीडियो हुआ वायरल
जैसे ही वीडियो वायरल हुआ पुलिस हरकत में आ गई है और उसने सोहेल को गिरफ्तार कर लिया. हालांकिल बाद में नोटिस देकर उसे रिहा कर दिया. बता दें कि साल 2025 की शुरुआत में गोवा के राज्य मंत्रिमंडल ने सार्वजनिक सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पिटबुल और रोटवीलर के आयात, बिक्री और प्रजनन पर प्रतिबंध की घोषणा की थी.
यह कोई पहला मामला नहीं है ऐसे कई वीडियो सामने आते हैं जिसमें पालतू या फिर आवारा कुत्तों के द्वारा आम लोगों पर अटैक किया जाता है. जिससे उन्हें कई बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
F&Q
सवाल- पिटबुल डॉग खतरनाक होते हैं?
जवाब- पिटबुल डॉग काफी ज्यादा खतरनाक होते हैं, कई ऐसे वीडियो सामने आए हैं जिसमें हमला करते हुए देखे गए हैं.
सवाल- कुत्ते के काटने पर किसकी गिरफ्तारी हो सकती है?
जवाब- अगर कुत्ते के काटने पर अगर मालिक की लापरवाही साबित होती है, तो उसकी गिरफ्तारी हो सकती है.