दक्षिण भारत की 2 सबसे बड़ी मिस्ट्री.. हड्डी के 100 टुकड़े-नर कंकाल, खुदाई से निकल रहा 'राज'
Advertisement
trendingNow12869510

दक्षिण भारत की 2 सबसे बड़ी मिस्ट्री.. हड्डी के 100 टुकड़े-नर कंकाल, खुदाई से निकल रहा 'राज'

SIT ने बताया कि अब तक जो अवशेष मिले हैं वे संभवतः किसी पुरुष के हैं लेकिन यह पुष्टि केवल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. खुदाई के दौरान कई जगहों से केवल मिट्टी और पत्थर मिले हैं. 

Demo Photo
Demo Photo

इस समय दक्षिण भारत की दो घटनाएं सुर्खियों में हैं और दोनों भयानक डरावनी हैं. कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले के बंगलागुड्डे इलाके में विशेष जांच दल SIT ने सातवें दिन भी खुदाई जारी रखी. मंगलवार को साइट नंबर 6 और 11-ए से कंकाल के अवशेष बरामद हुए थे. अब तक लगभग 100 हड्डी के टुकड़े मिल चुके हैं. हालांकि साइट 11-ए वह स्थान नहीं है जिसे शिकायतकर्ता ने पहले बताया था. लेकिन यह उससे पास ही है. 5 अगस्त को भी इसी क्षेत्र में तलाशी ली गई थी लेकिन कुछ नहीं मिला था. SIT हर पॉइंट पर बेहद सावधानी से खुदाई कर रही है.

पुलिस की डॉग स्क्वॉड भी मौके पर..
असल में मंगलवार सुबह मजदूरों ने झाड़ियों को हटाकर खुदाई शुरू की और भारी मशीनें भी लगाई गईं. तीन अलग-अलग साइट पर एक साथ खुदाई की योजना बनाई गई ताकि बारिश के बीच भी अगर कोई अवशेष हों तो उन्हें निकाला जा सके. पुलिस की डॉग स्क्वॉड भी मौके पर पहुंची है. सुरक्षा बढ़ा दी गई है और क्षेत्र को सील कर दिया गया है ताकि जांच में बाधा न आए.

SIT ने बताया कि अब तक जो अवशेष मिले हैं वे संभवतः किसी पुरुष के हैं लेकिन यह पुष्टि केवल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी. खुदाई के दौरान कई जगहों से केवल मिट्टी और पत्थर मिले हैं. जबकि कुछ स्थानों से मानव अवशेष निकले हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब साइट नंबर 12 और 13 पर खुदाई होनी बाकी है. हालांकि लगातार बारिश जांच की रफ्तार को धीमा कर रही है.

केरल: 68 वर्षीय व्यक्ति के घर से हड्डियां और महिलाओं का सामान मिला
उधर केरल के अलप्पुझा जिले के पल्लिपुरम इलाके में एक 68 साल के शख्स सेबेस्टियन सीएम के घर से जली हुई हड्डियां, खून के धब्बे और महिलाओं के निजी सामान मिलने के बाद सनसनी फैल गई है. पुलिस को संदेह है कि यह एक सीरियल किलिंग का मामला हो सकता है. सेबेस्टियन पहले से ही जैनम्मा नाम की महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार है. अब दो अन्य महिलाओं बिंदु पद्मनाभन 2006 से लापता और आयशा 2012 के मामलों की भी जांच हो रही है.

असल में ये जांच तब शुरू हुई जब जैनम्मा के पति ने गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. क्राइम ब्रांच ने मोबाइल लोकेशन के आधार पर सेबेस्टियन को गिरफ्तार किया. उसकी गिरफ्तारी के बाद उसके घर की खुदाई में करीब 20 जली हुई हड्डियों के टुकड़े, दांत, खून के निशान, महिला के कपड़े और पर्स बरामद हुए. सभी सामान फॉरेंसिक डीएनए जांच के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस को आशंका है कि सेबेस्टियन ने उन महिलाओं को निशाना बनाया जो अकेली या सामाजिक रूप से अलग-थलग थीं.

जांच में यह भी सामने आया कि सेबेस्टियन पर बिंदु पद्मनाभन की संपत्ति को फर्जी दस्तावेजों के सहारे बेचने का आरोप है. उनके साथ मिनी नाम की महिला भी शामिल थी. संपत्ति हड़पने के मामले में सेबेस्टियन पहले भी गिरफ्तार हो चुका है. 2018 में एक अन्य संदिग्ध की भी रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है. जो इस केस से जुड़ा हुआ था. अब एक्टिविस्ट और एक्शन काउंसिल इन मामलों की एक साथ SIT से जांच कराने की मांग कर रहे हैं. क्षेत्र में डर और तनाव का माहौल है क्योंकि अभी और सनसनीखेज खुलासों की आशंका जताई जा रही है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;