NSG स्नाइपर्स.. AI कैमरे, जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच रथ यात्रा.. पुरी बनी अभेद्य किला
Advertisement
trendingNow12818038

NSG स्नाइपर्स.. AI कैमरे, जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच रथ यात्रा.. पुरी बनी अभेद्य किला

Puri rath yatra: इस बार रथ यात्रा के लिए सुरक्षा भी अभूतपूर्व स्तर पर की गई है. पिछले साल जहां 6500 पुलिसकर्मी तैनात थे वहीं इस बार 10,000 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर हैं.

NSG स्नाइपर्स.. AI कैमरे, जय जगन्नाथ के जयकारों के बीच रथ यात्रा.. पुरी बनी अभेद्य किला

Rath Yatra security: पुरी नगरी भगवान जगन्नाथ की भक्ति में डूबी हुई है. शुक्रवार को निकलने वाली वार्षिक रथ यात्रा के लिए देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु पुरी पहुंच चुके हैं. 'जय जगन्नाथ' के जयकारों के बीच सभी श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और देवी सुभद्रा के रथ पर सवार होकर गुंडिचा मंदिर की ओर जाने की यात्रा के साक्षी बनने को बेताब हैं. यह मंदिर भगवान का मायका यानी जन्मस्थान माना जाता है. इस बीच सुरक्षा व्यवस्था के भी चाक चौबंद बंदोबस्त हैं.

सुरक्षित रथ यात्रा पर विशेष बल..
पूरे बड़ा दंड मार्ग Grand Road को फूलों, झंडियों और रोशनी से सजाया गया है. जिला कलेक्टर सिद्धार्थ शंकर स्वैन ने बताया कि हम इस भव्य आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार हैं. श्रद्धालुओं के लिए सभी सुविधाएं और ढांचा उपलब्ध करा दिया गया है. उपमुख्यमंत्री प्रवती परिदा की अध्यक्षता में एक मंत्री समूह ने व्यवस्थाओं की समीक्षा की जबकि मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने 22 जून को ही सुरक्षित रथ यात्रा पर विशेष बल दिया था.

भारतीय मौसम विभाग द्वारा बारिश की आशंका को देखते हुए प्रशासन ने जलभराव से निपटने के लिए भी विशेष प्रबंध किए हैं. चूंकि इस मार्ग पर लाखों श्रद्धालु रथ खींचते हैं. इसलिए सड़क पर पानी जमा न हो इसका ध्यान रखा जा रहा है. 

10,000 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर

इस बार रथ यात्रा के लिए सुरक्षा भी अभूतपूर्व स्तर पर की गई है. पिछले साल जहां 6500 पुलिसकर्मी तैनात थे वहीं इस बार 10,000 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर हैं. NSG स्नाइपर्स, आतंकवाद निरोधक दस्ता, ड्रोन और AI-CCTV कैमरे तैनात किए गए हैं. पुलिस महानिदेशक वाई बी खुरानिया ने कहा कि हमने सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण और यातायात के लिए फुलप्रूफ व्यवस्था की है.

श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) ने यह भी स्पष्ट किया है कि रथ पर और 'पाहंडी' के दौरान केवल ड्यूटी पर नियुक्त योग्य सेवायतों को ही अनुमति दी जाएगी. SJTA प्रमुख अरविंद कुमार पधी ने बताया कि सभी अनुष्ठानों को समय पर और अनुशासित तरीके से पूरा करने के लिए सेवायतों से कई दौर की बैठक की गई है और उन्होंने पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया है.

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;