Mann Ki Baat: मन की बात में पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे भी अपने गांव मोहल्ले या शहर में चल रहे पर्यावरण अभियानों में हिस्सा लें. पेड़ लगाएं.. पानी बचाएं और धरती को सुरक्षित रखने में योगदान दें.
Trending Photos
Sindoor Forest Ahmedabad: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 123वें एपिसोड में पर्यावरण संरक्षण की दिशा में देशभर में हो रहे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने विशेष रूप से उन लोगों और संस्थाओं का जिक्र किया जो अपने स्तर पर पर्यावरण जागरूकता फैलाने और हरियाली बढ़ाने में जुटे हैं. इसी क्रम में पीएम मोदी ने अहमदाबाद में बन रहे सिंदूर वन की चर्चा की और इसे ऑपरेशन सिंदूर के शहीदों को समर्पित बताया.
'सिंदूर वन' विकसित किया जा रहा..
असल में पीएम मोदी ने बताया कि अहमदाबाद में चल रहे मिशन मिलियन ट्रीज अभियान का उद्देश्य लाखों पेड़ लगाना है. इसी अभियान के तहत 'सिंदूर वन' विकसित किया जा रहा है. जिसमें सिंदूर के पौधे उन वीर जवानों की याद में लगाए जा रहे हैं जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया. इसके साथ ही उन्होंने एक पेड़ मां के नाम जैसे अभियानों को भी बढ़ावा देने की बात कही. जिससे करोड़ों पेड़ लगाए जा चुके हैं.
पर्यावरण के असली सिपाही..
प्रधानमंत्री ने पुणे के रमेश खरमाले और उनके परिवार की भी सराहना की जो हर वीकेंड में जुन्नर की पहाड़ियों पर जाकर पेड़ लगाते हैं.. झाड़ियां हटाते हैं और छोटे तालाब बनाते हैं. रमेश ने अब तक सैकड़ों पेड़ और 70 से ज्यादा गड्ढे बनाए हैं जिससे वह इलाके में वन्य जीवन की वापसी हो रही है. पीएम मोदी ने कहा कि रमेश जैसे लोग पर्यावरण के असली सिपाही हैं.
पर्यावरण जागरूकता मिशन
PM मोदी ने महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजी नगर जिले के पाटोदा गांव की भी तारीफ की जो कार्बन न्यूट्रल ग्राम पंचायत बन गया है. वहां हर घर से कचरा इकट्ठा किया जाता है. गंदे पानी का ट्रीटमेंट होता है और अंतिम संस्कार उपलों से होता है. इसके बाद राख से दिवंगत के नाम पर पौधा लगाया जाता है. उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास पूरे देश को प्रेरणा देते हैं.
देशवासियों से अपील की..
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की कि वे भी अपने गांव मोहल्ले या शहर में चल रहे पर्यावरण अभियानों में हिस्सा लें. पेड़ लगाएं.. पानी बचाएं और धरती को सुरक्षित रखने में योगदान दें.. क्योंकि प्रकृति की रक्षा करना ही आने वाली पीढ़ियों को बचाना है.