Ram Navami Procession 2025 News: देशभर में आज रामनवमी के जुलूस निकाले जाएंगे. इसके लिए लोगों में जबरदस्त खुशी का माहौल है. जुलूसों पर पथराव की घटनाओं को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं.
Trending Photos
Ram Navami procession latest updates: आज रामनवमी का पर्व पूरे देश में संगीनों के साये में मनाया जाएगा. पिछले कुछ सालों में रामनवमी जुलूसों पर पथराव की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. रामनवमी के मौके पर यूपी में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम है. शहर-शहर प्रशासन सतर्क है. सुरक्षा का मजबूत घेरा है. मिश्रित आबादी वाले 42 शहरों में अलर्ट जारी किया गया है. वहां पर पुलिस बलों की एक्सट्रा तैनाती होगी. फ्लैग मार्च निकालकर लोगों में भरोसा जगाने की कोशिश की गई है. रामनवमी को लेकर यूपी में पुलिस पूरी तरह से अलर्ट नजर आ रही है.
संभल में नई चौकी का होगा उद्घाटन
वाराणसी में भी योगी फोर्स ने सिक्योरिटी का खास प्लान तैयार किया है. संभल जिले में रामनवमी के लिए खास तैयारी की गई है. मंदिरों में राम चरित मानस पाठ हो रहा है. साथ ही आज भव्य शोभा यात्रा भी निकाली जाएगी. आज ही के दिन संभल में सत्यव्रत चौकी का उद्घाटन भी किया जा रहा है. ये चौकी कानून व्यवस्था के साथ धार्मिक समन्वय का भी प्रतीक होगी.
अयोध्या में आज रामनवमी पर सूर्य देव रामलला का मस्तकाभिषेक करेंगे. आज के दिन मंदिर में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ने की संभावना देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. पर्यटन विभाग की ओर से आज श्री रामोत्सव 2025 का शुभारंभ होगा. रामकथा पार्क में सांस्कृतिक संध्या होगी, जिसमें स्थानीय कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे.
बिहार में डीजे बजाने पर लगी पाबंदी
बिहार के भागलपुर में रामनवमी जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पाबंदी है. आदेश न मानने पर पुलिस ने डीजे जब्त किया, तो हंगामा मच गया.
झारखंड में बाइक रैली निकाले पर रोक
रामनवमी पूजा पर्व को लेकर रांची से लेकर गढ़वा तक सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से नजर रखी जा रही है. रामनवमी पर झारखंड पुलिस ने कई शहरों में मॉकड्रिल की, ताकि उपद्रवियों को माहौल बिगाड़ने का कोई मौका न मिल सके. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन ने रामनवमी पर राज्य में बाइक रैली की नई परंपरा पर रोक लगाने का आदेश दिया है.
सीएम ने कहा कि हाल के वर्षों में रामनवमी के दौरान बाइक रैलियां आयोजित करने की एक नई परंपरा उभरी है. किसी भी परिस्थिति में बाइक रैलियों की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए. उन्होंने अधिकारियों को त्योहार से पहले अफवाह फैलाने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. त्योहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए रांची, जमशेदपुर, गिरिडीह और हजारीबाग जैसे “संवेदनशील” जिलों में पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है.
बंगाल मे सक्रिय रहेगा 'शांति कक्ष'
बंगाल में रामनवमी को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. बीजेपी लगातार ममता सरकार पर हमलावर है. बंगाल में आज रामनवमी को लेकर शहर-शहर शोभायात्रा निकाली जाएगी. बीरभूम में भी इसको लेकर खास तैयारियां की गई है. बंगाल के नेता प्रतिपक्ष सुवेंदु अधिकारी आज सुबह 10 बजे नंदीग्राम में राम मंदिर का भूमि पूजन करेंगे.
रामनवमी पर शांति सुनिश्चित करने के लिए बंगाल के राज्यपाल सी वी आनंद बोस ने सुरक्षा बलों की तैनाती की मांग की है. राजभवन में शांति कक्ष को सक्रिय किया गया है. आज पूरे दिन मोबाइल राजभवन सड़कों पर एक्टिव रहेगा. राज्य में शांति बनाए रखने के लिए पूर्व आईजी, एसएसबी, एस बंद्योपाध्याय को टास्क फोर्स का प्रमुख नियुक्त किया गया है.
जगह-जगह निकाली जाएगी बाइक रैली
बंगाल के पश्चिमी मेदिनीपुर में रामनवमी पर बाइक रैली निकाली जाएगी. यह रैली शहर के जॉर्ज कोर्ट टीवी टॉवर मैदान से शुरू होकर पूरे मिदनापुर शहर की परिक्रमा करेगी. इस बाइक रैली में हजारों बाइकें भाग लेती हैं. आसनसोल जिले में पुलिस ने रामनवमी की पूर्व संध्या पर फ्लैग मार्च निकाला.
बंगाल के जलपाईगुड़ी में श्री रामनवमी उद्जावन समिति ने शहर में मोटरसाइकिल रैली निकाली. इस रैली में 18 हजार रामभक्तों ने भाग लिया. रैली में शामिल लोग हिंदू-हिंदू भाई-भाई के नारे लगा रहे थे. बंगाल के उत्तरी दिनाजपुर में आने वाले इस्लामपुर में पुलिस ने रूट मार्च किया. यह रूट मार्च शहर के उसी मार्ग पर किया गया, जहां रामनवमी जुलूस निकाला जाएगा.
हैदराबाद में डीजे लगाने पर लगी पाबंदी
हैदराबाद में पुलिस ने रामनवमी जुलूस में डीजे ले जाने पर बैन लगा दिया है. इस पर बीजेपी नेता टी राजा सिंह बिफर गए हैं. उन्होने कहा, 'मुझे अभी लोकल पुलिस से पता चला की हम DJ नहीं ले जा सकते इसपर मैं कहूंगा आपमें रोकने का दम है तो रोक कर दिखाइए, इस बार हम और ज़्यादा बड़ी शोभा यात्रा निकालेंगे, अरे हम 2010 में नहीं रुके ,
CM भी खुद सड़क पर उतर कर शोभा यात्रा रोकने आएंगे तो भी शोभा यात्रा नहीं रुकने वाली.'
मध्य प्रदेश के छतरपुर में शहर का सबसे बडा रामनवमी जुलूस निकलता है, जिसमें जिले सहित आसपास के लोग भी इस जुलूस मे शामिल होते है. पुलिस ने इस जुलूस को सुरक्षा देने के लिए पुलिस के 500 जवान लगाए हैं. साथ ही इलाके में पड़ने वाले सभी घरों की छतों की मैपिंग की गई है कि वहां पर ईंट-पत्थर तो नहीं रखे गए हैं.
नागपुर में पुलिस फोर्स ने किया फ्लैग मार्च
राजस्थान के चूरू में आज रामनवमी पर भव्य शोभा यात्रा निकलेगी. इसके लिए पांच हजार भगवा ध्वजों से मुख्य मार्ग और उसमें पड़ने वाले घरों को सजाया गया है. आयोजकों ने देर शाम तक तैयारी करके यात्रा को अंतिम रूप दिया.
महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने रामनवमी उत्सव के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. पुलिस कमिश्नर रवींद्र सिंगल ने बताया. हर साल जब यह त्यौहार आता है, तो हम उसके अनुसार पूरी सुरक्षा व्यवस्था लागू करते हैं. हमने पूरे इलाके में गश्त की है. शोभा यात्रा के पूरे मार्ग का गहन निरीक्षण किया गया है...'