Agra News: आगरा एयरपोर्ट में सोमवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सुरक्षा कर्मचारियों को एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एयरपोर्ट से बम को उड़ाने की धमकी मिलती ही अधिकारियों में अफरातफरी मच गई. आनन-फानन में जांच शुरू कर दी गई.
Trending Photos
Agra News: यूपी के आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. ये धमकी ईमेल के जरिए दी गई है. इसके बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं. बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली. ईमेल भेजने वाले ने आगरा एयरपोर्ट पर विस्फोटक होने का दावा किया. उसने मेल में लिखा कि विस्फोटक को बैकपैक में छुपाया गया है. तुरंत एयरपोर्ट को खाली कर दें.
एयरपोर्ट सुरक्ष अधिकारियों के उड़े होश
जानकारी के मुताबिक, धमकी भरा ईमेल 'रोड किल' नाम के अकाउंट से भेजा गया था. ईमेल में दावा किया गया कि इसके पीछे 'रोड किल' और 'क्यो' हैं. एयरपोर्ट की मुख्य सुरक्षा अधिकारी सुकीर्ति निगम ने थाना शाहगंज में धमकी भेजने वालों के खिलाफ शिकायत दी है. आगरा थाना शाहगंज पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही आगरा एयरपोर्ट पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और चप्पे-चप्पे पर तलाशी भी ली जा रही है.
धमकी भरा ईमेल आया
आगरा एयरपोर्ट को धमकी भरा ईमेल ऐसे समय में आया है, जब बीते कुछ दिनों में देश के कई एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिल चुकी है. 27 मई को मुंबई पुलिस ने मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को गिरफ्तार किया था. मनजीत कुमार गौतम ने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में फोन करके मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस हरकत में आई और आरोपी शख्स को गिरफ्तार कर लिया.
कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट को भी उड़ाने की मिली थी धमकी
बता दें कि 18 अप्रैल को कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर बम की अफवाह से हड़कंप मच गया था. यह घटना तब हुई जब किसी सिरफिरे ने फोन करके एयरपोर्ट अधिकारियों को जानकारी दी कि एयरपोर्ट पर एक 72-सीटर हवाई जहाज में बम रखा गया है. जांच के दौरान यह बात सामने आई कि कानपुर एयरपोर्ट पर सामान्यतः 72-सीटर हवाई जहाजों का संचालन नहीं होता है. इससे बम की सूचना के होने की संभावना पर सवाल उठने लगे.
(एजेंसी इनपुट के साथ)