असंभव! 8 साल की मासूम बच्ची तीन बच्चों की मां कैसे बन गई? औरैया से सामने आया अनोखा मामला बना चर्चाओं का विषय
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2849674

असंभव! 8 साल की मासूम बच्ची तीन बच्चों की मां कैसे बन गई? औरैया से सामने आया अनोखा मामला बना चर्चाओं का विषय

Auraiya News: औरैया से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर एक महिला के दस्तावेजों में ऐसा झोल सामने आया है जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लगता. कागजों के मुताबिक, महिला महज 8 साल की उम्र में तीन बच्चों की मां बन गई!

सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI
सांकेतिक तस्वीर. क्रेडिटGemini AI

Auraiya News: कल्पना कीजिए, एक आठ साल की बच्ची तीन बच्चों की मां बन जाए! सुनने में ये जितना असंभव लगता है, उतना ही चौंकाने वाला सच बनकर सामने आया है उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में, यह मामला सिर्फ एक आंकड़ा या रजिस्टर की गलती नहीं, बल्कि उस पूरे सिस्टम पर सवालिया निशान है, जिसे आम जनता भरोसे के साथ अपना सच सौंपती है.

कहां का है मामला?
मामला औरैया की अजीतमल तहसील के रामपुर गांव का है. यहां की एक महिला के नाम दर्ज सरकारी दस्तावेजों में ऐसी गड़बड़ी उजागर हुई है, जो किसी मज़ाक से कम नहीं लगती लेकिन अफ़सोस, यह मज़ाक किसी की जिंदगी के साथ खेला गया है. जहां एक महिला के नाम दर्ज सरकारी रिकॉर्ड ने अधिकारियों के होश उड़ा दिए. परिवार रजिस्टर की नकल में दर्ज जानकारी के अनुसार, महिला ने पहली बार 5 साल की उम्र में बच्चा जन्मा, दूसरा बच्चा 6 साल की उम्र में और तीसरा 8 साल की उम्र में. ये सभी जानकारियां पंचायत सचिव द्वारा हस्ताक्षरित दस्तावेज़ में दर्ज हैं. 

महिला का आरोप
महिला की पहचान कमलेश के रूप में हुई है. उसका आरोप है कि उसके मृत पति के नाम पर किसी अन्य महिला को पत्नी दिखाया गया है और उसके नाम से तीन बच्चों का नाम जोड़ा गया है. कमलेश का कहना है कि यह सब संपत्ति हथियाने की नीयत से किया गया है. इस संबंध में उसने समाधान दिवस में 12 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.

पंचायत सचिव की भूमिका संदिग्ध
दस्तावेजों के मुताबिक, फर्जी महिला की जन्मतिथि 1984 दर्ज है, जबकि उसके बच्चों की जन्म तिथियां 1989, 1990 और 1992 हैं. यानी रिकॉर्ड के हिसाब से उसने 5 साल की उम्र में पहली बार मां बनने का “रिकॉर्ड” बना डाला. यह न सिर्फ हास्यास्पद है, बल्कि सरकारी रजिस्टर की विश्वसनीयता पर बड़ा सवाल भी खड़ा करता है.

जांच शुरू, दोषियों पर कार्रवाई के संकेत
इस मामले की पुष्टि करते हुए खंड विकास अधिकारी (BDO) ने कहा है कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर जांच शुरू कर दी गई है. उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर दस्तावेजों में हेराफेरी के आरोप सही पाए गए, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

और पढे़ं; मैं मां बनने वाली हूं..... कुंवारी युवती की बात सुनकर कांप उठे परिजन, फिर मामा-भांजी ने मंदिर में रचाई शादी
 

Trending news

;