यूपी के इस जिले में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, नए ठहराव को मंजूरी, लखनऊ तक मिलेगा फर्राटेदार सफर
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2850211

यूपी के इस जिले में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, नए ठहराव को मंजूरी, लखनऊ तक मिलेगा फर्राटेदार सफर

Meerut-Lucknow Vande Bharat New Stoppage: यूपी के एक और जिले में वंदे भारत ट्रेन के रुकने का रास्ता साफ हो गया है. नए ठहराव को रेलवे बोर्ड ने मंजूरी दे देती है. 28 जुलाई से लोग सफर कर सकेंगे.

यूपी के इस जिले में रुकेगी वंदे भारत ट्रेन, नए ठहराव को मंजूरी, लखनऊ तक मिलेगा फर्राटेदार सफर

Meerut-Lucknow Vande Bharat New Stoppage: मेरठ से लखनऊ के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन अब हापुड़ में भी रुकेगी. इसका रास्ता साफ हो गया है. रेलवे बोर्ड ने हापुड़ में ट्रेन के ठहराव को हरी झंडी दिखा दी है. फैसले की वजह वंदे भारत ट्रेन में औसतन कम यात्रियों की संख्या बताया जा रहा है. हापुड़ में वंदे भारत ट्रेन के ठहराव से जहां ज्यादा से ज्यादा यात्री इसका फायदा उठा सकेंगे.वहीं रेलवे को भी इससे फायदा होगा.

हापुड़ में कब से रुकेगी वंद भारत ट्रेन?
27 जुलाई, रविवार से मेरठ-लखनऊ वंदे भारत एक्सप्रेस हापुड़ में ठहरने लगेगी. नए स्टॉपेज से उन यात्रियों को सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा जो  मुरादाबाद-मेरठ रेलखंड के बीच सफर करते हैं. मेरठ से लखनऊ क बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस के अलावा वंदे भारत ट्रेन प्रमुख विकल्पों में से एक है. लेकिन अभी उम्मीद के मुताबिक यात्रियों की संख्या कम रही है. हापुड़ में नया स्टॉपेज बनने से उम्मीद की जा रही है कि यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा.

वाराणसी तक विस्तार देने का प्लान
यही नहीं वंदे भारत ट्रेन को वाराणसी तक विस्तार देने की भी प्लानिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 27 अगस्त से इसे विस्तार दिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो पूर्वांचल से वेस्ट यूपी तक का सफर आसान और सुविधाजनक हो जाएगा. 31 अगस्त को इसका वर्चुअल उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. ट्रेन सुबह 6:35 बजे मेरठ से रवाना होती है और दोपहर 1:45 बजे लखनऊ पहुंचती है. इसका संचालन सप्ताह में छह दिन किया जाता है.

कितना किराया?
जानकारी के मुताबिक लखनऊ से मेरठ के बीच चेयरकार का किराया 1300 रुपये और एक्जीक्यूटिव श्रेणी का किराया 2365 रुपये है. वापसी में मेरठ से लखनऊ तक चेयर कार का किराया 1355 रुपये और एग्जीक्यूटिव चेयर कार का किराया 2415 रुपये है. बता दें कि लखनऊ से मेरठ तक चेयर कार के किराए में बेस फेयर 859 रुपये और कैटरिंग चार्ज 308 रुपये लिए जा रहे हैं. इसमें रिजर्वेशन चार्ज, सुपरफास्ट चार्ज और जीएसटी भी शामिल है.

Trending news

;