Saharanpur News: सहारनपुर में बीजेपी विधायक के तीखे तेवर एक बार फिर दिखे हैं. इस दौरान उन्होंने न सिर्फ बिजली विभाग के अफसरों को लताड़ा, बल्कि शर्म करने को भी कहा. जानिए क्या है ये पूरा मामला?
Trending Photos
Saharanpur News, नीना जैन: सहारनपुर में बिजली विभाग के अधिकारियों पर बीजेपी विधायक का गुस्सा फूटा. दरअसल, बिजली विभाग के अफसर सड़क पर गलत तरीके से लगाए गए खंभों को हटाने के लिए जनता से पैसे मांग रहे थे. इस पर विधायक राजीव गुंबर भड़क उठे. उन्होंने न सिर्फ अफसरों को लताड़ा, बल्कि उन्हें शर्म करने को भी कहा.
इतना ही नहीं विधायक ने अपने जेब से पचास हजार रुपये की गड्डी निकाल कर टेबल पर रख दिया. फिर उन्होंने कहा कि आप लोगों को बिना पैसे काम करना नहीं आता, इसलिए मैं खुद रुपए लेकर आया हूं. अगर और चाहिए, तो मेरे घर से मंगवा लो, लेकिन अब बहानेबाजी नहीं चलेगी.
क्यों भड़के बीजेपी विधायक?
दरअसल, विधायक को पता चला था कि बिजली विभाग बिना पैसे लिए काम नहीं करता. जिसके चलते वह जनपर के विकास कार्यों पर चर्चा को लेकर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में शामिल हुए. फिर सहारनपुर ऊर्जा विभाग के साथ कई मसलों पर बातचीत की. इस दौरान विधायक ने जनहित के प्रस्तावों पर काम न होने को लेकर नाराजगी जाहिर की.
क्या बोले बीजेपी विधायक?
विधायक राजीव गुंबर ने कहा कि रायवाला बाजार में बीच सड़क बिजली विभाग के दो खम्बे खड़े हैं. जिनकी वजह से हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है. इस पर बिजली विभाग के अफसरों ने कहा कि इन खम्बों को हटाने का एस्टीमेट बनाया गया है. जिसका पैसा जमा करना होगा. इस बात पर विधायक ने कहा कि जनहित के काम के लिए पैसा चाहिए तो मैं देता हूं, आप काम कराइये.
खड़े हैं कई फालतू बिजली के खंभे
इतना ही नहीं विधायक ने शाकम्भरी विहार क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति ग्रामीण फीडर से कराए जाने पर भी आपत्ति जाहिर की. उन्होंने कहा कि नगर विधानसभा के परिसीमन को लंबा समय हो गया है. इसके बावजूद आज तक भी इन क्षेत्रों को शहरी फीडर से सप्लाई नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि पेपर मिल रोड पर इंदिरा कॉलोनी और टैगोर गार्डन में कई विद्युत पोल फालतू खड़े हैं, जिन्हें तत्काल हटवाया जाना जरुरी है.
यह भी पढ़ें: UP News: बिल्डर की मनमानी पर नकेल, हाउसिंग प्रोजेक्ट में लेटलतीफी पर मोटा जुर्माना, यूपी रेरा ने बदल डाले पुराने नियम